Viral

स्पीड वार में Jio GigaFiber को टक्कर देने के लिए BSNL दे रहा 20 Mbps की स्पीड से 700GB डाटा

स्पीड वार में Jio GigaFiber को टक्कर देने के लिए BSNL दे रहा 20 Mbps की स्पीड से 700GB डाटा

एक बात तो साफ है की जब से भारतीय टेलीकॉम में जियो अस्तित्व में आया है तब से एक एक नयी ही दुनिया की शुरुवात हो चली है, एक समय वो भी था जब लोग इंटरनेट पैक का 1 GB डाटा पूरे एक महीने तक चलते थे आज एक ही दिन में 1 GB से कहीं ज्यादा इस्तेमाल कर जाते हैं। अभी हाल ही में 15 अगस्त को जियो की तरफ से Jio GigaFiber लॉन्च कर के एक बार फिर से तहलका मचा दिया है। वहीं दूसरी तरफ एयरटेल ने भी अपना अनलिमिटेड FUP प्लान पेश कर बाजार में बने रहने की कोशिश में लगा हुआ है।

स्पीड वार में Jio GigaFiber को टक्कर देने के लिए BSNL दे रहा 20 Mbps की स्पीड से 700GB डाटा

क्या है BSNL का नया प्लान

फिलहाल ऐसा देखा जा रहा है की Jio GigaFiber और Airtel के अनलिमिटेड प्लान के बाद अब सरकारी कंपनी BSNL ने भी अपने 699 रुपये वाले प्लान को रिवाइज किया है। BSNL के 699 रुपये वाले प्लान का नाम BBG Combo ULD 699 है, अब इस प्लान में फास्ट स्पीड और डबल एफयूपी लिमिट मिलेगी। बता दें की इसमें ग्राहकों को 20 Mbps की स्पीड पर 700 जीबी डेटा मिलेगा। इससे पहले इस प्लान में यूजर्स को 10 Mbps की स्पीड दी जाती थी।

इस प्लान में यूजर्स को वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। इसमें देशभर के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल कर सकते हैं। हालांकि BSNL का ये प्लान सिर्फ चेन्नई में उपलब्ध कराया गया है, वैसे उम्मीद की जा अहै है की बहुत ही जल्दी यह देश के अन्य सभी हिस्सों में भी लागू हो जाएगा।

स्पीड वार में Jio GigaFiber को टक्कर देने के लिए BSNL दे रहा 20 Mbps की स्पीड से 700GB डाटा

मज़े की बात टी ये है की Jio GigaFiber की लौंचिंग से अन्य कंपनियाँ इतनी ज्यादा घबरा गयी है की उन्होने भी कई नए क्षेत्र में कदम बढ़ा दिये हैं, अब जैसे बात कर लीजिये अपने टाटा स्काई की ही, सुनने में आ रहा है की जियो गीगाफाइबर की दस्तक के साथ साथ टाटा स्काई ने 12 शहरों में अपनी ब्रॉडबैंड सेवा लॉन्च की है।

( हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.