सलमान को अगर होती है सजा तो फंस जाएंगे करोड़ो रूपए, साथ ही इन फिल्मों पर पड़ेगा असर
बॉलीवुड के दबंग खान का विवादों से काफी गहरा नाता है, समय समय पर कई मामलों में सलमान खान का नाम जुड़ चुका है। फिलहाल तो आपको बता दें कि राजस्थान के जोधपुर में काला हिरण शिकार की फ़ाइल एक बार फिर से खुली है और इस मामले में बॉलीवुड के दबंग खान समेत बाकी के पांच और फिल्मी सितारों पर आज कोर्ट अपना अंतिम फैसला सुनाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले की सुनवाई के लिए सभी सितारे जोधपुर पहुंच चुके है। ऐसा माना जा पाजा है कि यदि सलमान दोषी पाये जाते हैं तो उन्हें कम से कम एक साल और अधिकतम छह साल की सजा हो सकती है, साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि अगर कोर्ट की तरफ से उन्हें 3 वकर्ष की सज़ा सुनाई जाती है तो उन्हें तत्काल बेल भी मिल सकती है।
क्या है पूरा मामला
असल में राजस्थान के जोधपुर में वर्ष 1998 में फ़िल्म “हम साथ साथ हैं” कि शूटिंग के दौरान सलमान खान के खिलाफ जोधपुर पुलिस ने चिंकारा और कांकाणी में काले हिरण का शिकार करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। बड़ी बात तो तब सामने आई जब इस मामले की जांच के दौरान यह पता चला कि उनके पास हथियारों की लाइसेंस भी खत्म हो चुकी थी जिसके बाद सलमान पर आर्म्स एक्ट के अधीन एक और केस दर्ज हुआ था।
यह भी पढ़ें: इन 10 अभिनेत्रियों के साथ सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है सलमान खान का अफेयर
जानकारी के लिए बताते चलें कि इस मामले में सलमान पर कुल चार मामले दर्ज हुए थे जिसमें से घोड़ा फार्म हाउस केस में सीजेएम कोर्ट ने 10 अप्रैल 2006 को 5 साल की सजा सुनाई थी। हालांकि इस फैसले के खिलाफ सलमान हाईकोर्ट गए जहां से 25 जुलाई 2016 को उन्हें बरी कर दिया गया था। फिलहाल राज्य सरकार ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है।
इसके बाद भवाद गांव केस में सीजेएम कोर्ट ने 17 फरवरी 2006 में अभिनेता सलमान को दोषी करार देते हुए उन्हें एक वर्ष की सजा सुनाई थी मगर हाईकोर्ट ने इस मामले में भी सलमान को बरी कर दिया है। इसके अलावा आपको बता दें कि आर्म्स एक्ट मामले में भी 18 जनवरी 2017 को कोर्ट ने सलमान को बरी कर दिया था। आपको बता दें कि इन सभी तीनो मामले में राज्य सरकार ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है। अब देखना है कि आज के फैसले में दबंग खान को सज़ा हो पाती है या एक बार फिर से उन्हें बेल मिल जाएगी।