Biography of Sandeep Maheshwari In Hindi : संदीप माहेश्वरी की जीवनी हिंदी में
एक साधारण से परिवार में पैदा होना निश्चित रूप से यह आपकी गलती नहीं होती है मगर आप इस परिस्थिति से बाहर निकलने की कोशिश नहीं करते है तो यक़ीनन यह आपकी गलती होती है। ऐसा ही एक व्यक्ति है जिसने जन्म तो मिडल क्लास फैमिली में लिया और माता-पिता की लगातार असफलताओं ने उसे हिलाकर रख दिया। मगर इस इन्सान ने हिम्मत नहीं हारी और पूरी ताकत के साथ वर्तमान हालत से ना सिर्फ लड़ा बल्कि उससे बाहर भी निकले। आज हम आपको संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय (Biography of Sandeep Maheshwari) कराएँगे और बताएँगे कि रास्ते में अड़चन बन रही सभी तरह की मुश्किलों और यहाँ तक कि आड़े आ रही पढ़ाई को भी छोड़ कर किस तरह से उन्होंने अपना मुकाम हासिल किया।
A Photographer, an Entrepreneur, a public speaker and most highlighting a B Com Dropout. He is the founder and CEO of…
Gepostet von YouthTrend am Samstag, 4. Juli 2020
Biography of Sandeep Maheshwari | संदीप माहेश्वरी की जीवनी
नाम : संदीप माहेश्वरी
जन्म : 28 सितम्बर, 1980
जन्म स्थल : दिल्ली, भारत
राष्ट्रीयता : भारतीय
धर्म : हिन्दू
राशि : तुला ( Libra)
पिताजी (Father) : रूप किशोर महेश्वरी
माताजी (Mother) : शकुंतला रानी महेश्वरी
बहन ( Sister ) : –
भाई ( Brother ) : –
विवाह : विवाहित
पत्नी ( Wife) : नेहा महेश्वरी
निवास स्थान : नई दिल्ली, भारत
कॉलेज : किरोरिमल कॉलेज, दिल्ली
शिक्षा योग्यता : B.Com (Drop out)
पेशा : ImagesBazaar के CEO, Motivational Speaker
सम्पत्ति : 10 crore ImagesBazaar turnover
12 हजार की नौकरी से शुरुवात करते हुए 10 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी। हम बात कर रहे हैं भारत के शीर्ष के एंटरप्रेन्योर, फोटोग्राफर, मॉडल, प्रेरक, मोटीवेशनल स्पीकर और Imagesbazaar.com के फाउंडर संदीप माहेश्वरी की जो आज की तारीख में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। आज हम आपको इस जबरदस्त व्यक्तित्व वाले व्यक्ति संदीप माहेश्वरी की जीवनी के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Biography of Sundar Pichai | सुंदर पिचाई की जीवनी (Google CEO)
संदीप माहेश्वरी की शिक्षा | Sandeep Maheshwari education
दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज से वे कामर्स में स्नातक कर रहे संदीप को परिवारिक और आर्थिक संकट के कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी। उन्हें फोटोग्राफी करने का बहुत इच्छा था इसलिए उन्होंने वर्ष 2000 में उन्होंने फोटोग्राफी करना शुरू किया और आरंभ में कई तरह से उसे पेशे के रूप में अपनाने की कोशिश की। इसी सिलसिले में कुछ मित्रों के साथ एक छोटा सा व्यवसाय भी आरंभ किया, किन्तु वे सभी असफल हो गये। शायद किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही चुन रखा था।
Biography of Sandeep Maheshwari | करियर की शुरुवात
इस वेबसाइट में 1 लाख से भी ज्यादा भारतीय मॉडलों के फोटो का संग्रह है और इस वेबसाइट के नेटवर्क के साथ 11 हज़ार से ज्यादा फोटोग्राफर जुड़े हुए हैं। बहुत ही कम मेहनत और अपने दिमाग के बल पर जल्द से जल्द सफलता पाने के कारण उन्हें दूसरे उद्यमी व्यक्तियों से अलग माना जाता है। साथ ही वे अपने प्रेरणादायक “मुफ्त के जिंदगी बदल देने वाले सेमिनार” के कारण बहुत ही मशहूर हैं जिससे वे देश विदेश के जगह-जगह जा कर लोगों को प्रेरित करते हैं और प्रेरणा स्रोत बनते हैं।
यह भी पढ़ें : Biography of Shri Shri Ravishankar | बायोग्राफी ऑफ श्री श्री रविशंकर
संदीप माहेश्वरी के नाम दर्ज है विश्व रिकॉर्ड
साल 2003 में, एक संघर्षपूर्ण काम में उन्होंने कुल 122 मॉडल के 10000 फोटो शॉट्स लिए वो भी मात्र 10 घंटे 45 मिनट में लिया जो की विश्व रिकॉर्ड बन गया। ये उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण पल था। इसके बाद वे नहीं रुके और अपने फोटोग्राफी के प्रोफेशन को आगे बढ़ाते चले गए।
साल 2006 में, 26 साल की उम्र में उन्होंने ImagesBazaar लांच किया। ImagesBazaar में Indian Photos का 10 लाख से भी ज्यादा कलेक्शन है। आज की तारीख में ImagesBazaar के 7000 से भी ज्यादा क्लाइंट्स हैं वो भी 45 अलग-अलग देशों से। उन्होंने स्वयं को अपने खुद के दम पर सफल बनाया और मॉडलिंग की दुनिया को ऑनलाइन लोगों के सामने रखा।
एक सफल उद्यमी के साथ-साथ वे दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए एक सफलता स्रोत भी हैं, एक गुरु भी हैं और युवाओं के लिए आदर्श भी हैं। लोग संदीप महेश्वरी को दिल से चाहते हैं उनके महान मिशन, हर किसी व्यक्ति को अपने अन्दर विश्वास रखने और लोगों की मदद करने के द्वारा उनकी जिंदगी को आसान बनाने के लिए। उनका कहना है जीवन में कुछ भी मुश्किल नहीं, सब कुछ आसान हैं।
संदीप माहेश्वरी कहते हैं,
If you have more than you need, simply share it with those who need it the most.
अगर आपके पास आपके जरूरत से ज्यादा है, तो उसे उन लोगों को बांटना चाहिए जिनको सही मायने में इसकी जरूरत है।
Best Motivational Quotes
- आज मैं जो कुछ अपनी असफलतायों की वजह से हूँ।
- अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं, जो आपकी जिंदगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।
- यदि आप महान बनना चाहते हैं, तो इजाजत लेना बंद कीजिए।
- सफलता अनुभव से आती है और अनुभव बुरे अनुभव से।
- सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है, लेकिन असफलता हमेशा सबके सामने तमाचा मारती है।
- गलतियाँ इस बात का सबूत हैं कि आप प्रयास कर रहे हैं।
- जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बादल लीं, वो कल बदल जाएगा और जिसने नहीं बदली, उसके साथ कल भी वही होगा, जो आज तक होता आया है।
- वो क्या सोचेगा ? ये मत सोचो। वो भी यहीं सोच रहा है।
- कामयाब होना कोई बड़ों का खेल नहीं… ये बच्चों का खेल है।
यह भी पढ़ें : Biography of Sadhguru in Hindi | बायोग्राफी ऑफ सदगुरु
संदीप महेश्वरी की कमियाबी और अवार्ड | Sandeep Maheshwari’s Success and Awards
उन्हें Creative Entrepreneur of the Year 2013 अवार्ड दिया गया है “Entrepreneur India Summit” के द्वारा।
“Business World” मैगज़ीन नें उन्हें भारत के सबसे होनहार उद्यमियों में से एक कहा है।
Star Youth Achiever Award दिया गया है “Global Youth Marketing Forum” द्वारा।
Young Creative Entrepreneur Award से नवाज़ा गया है British Council के द्वारा जो की ब्रिटिश हाई कमीशन का एक डिवीज़न है।
Pioneer of Tomorrow Award, “ET Now” टेलीविज़न चैनल के द्वारा।
इसके साथ-साथ The Economic Times, India Today, CNBC-TV18, IBN7, ET Now, NewsX और कई मीडिया आर्गेनाईजेशन में उनकी सफलता को चित्रित किया गया है।
संदीप माहेश्वरी की पर्सनल लाइफ | Biography of Sandeep Maheshwari
संदीप माहेश्वरी का विवाह नेहा से हुआ, आज उनका एक पुत्र भी है। उनकी सुबह की शुरुआत योगा और मॉर्निंग वॉक से होती है। संदीप खाली समय में किताबों के साथ टाईम बिताना पसंद करते है।
संदीप माहेश्वरी की पसंदीदा किताब जिसने उनकी जिंदगी बदल दी
#1 The 7 Habits of Highly Effective People – by Stephen R. Covey
महान बनने के लिए यह किताब ही काफी है – संदीप माहेश्वरी
Maharana Pratap के अनमोल विचार जो बदल देंगे आपके सोचने का नजरिया | YouthTrend