अब मोबाइल ग्राहकों को कॉल रिसीव पर भी चुकाने पड़ेंगे पैसे, जारी हुआ नया नियम
टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से हमें कई सारी सुविधाएं मिली हैं जिसमें फ़्री इनकमिंग कॉल की सुविधा बिल्कुल फ्री थी, लेकिन अब मोबाइल यूजर्स के लिए बहुत बड़ी समस्या होने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की अभी तक ग्राहकों के लिए इनकमिंग की सुविधा मुफ्त थी मगर अब आपको कॉल रिसीव करने के भी पैसे चुकाने होंगे। आजकल तो सभी के पास मोबाइल फोन उपलब्ध रहता है और हमारे देश में अधिकतर मोबाइल फोन उपभोक्ता प्रीपेड का यूज करते हैं।
95 प्रतिशत उपभोक्ता प्रीपेड
आंकड़ों की माने तो भारत में करीब 95 प्रतिशत उपभोक्ता प्रीपेड हैं, इसके अलावा आपको यह भी बताते चलें की जियो के आ जाने से पिछले दो सालों में कॉल के साथ साथ अपने डाटा रेट्स में भी अन्य सभी कंपनियों ने जैसे आइडिया, वोडाफोन और एयरटेल ने भारी कटौती कि है। इन सारी चीजों के बावजूद भी इनके उपभोक्ताओं में कमी आ गई और इस वजह से इन कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। अब इन्ही कंपनियों ने ये निर्णय लिया है कि अब ग्राहकों को मुफ्त में इनकमिंग की सुविधा में बदलाव किया जाएगा जिसके बाद अब इनकमिंग की सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को रिचार्ज करना पड़ेगा।
यह है नया नियम
एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी कंपनियों ने पिछले दिनों हुए नुकसान की वजह से अब ग्राहकों से पैसे कमाने के लिए प्रती माह कम से कम 35 रुपए का रिचार्ज करना जरूरी कर दिया है। इस प्लान के तहत लोगों को 26 रु का टॉकटाइम और साथ में 100 एमबी डाटा मिलेगा। इसके लिए एयरटेल की तरफ से तीन प्लान पेश किए गए हैं जिसकी कीमत 35, 65, और 95 रुपये से होगी। अगर 28 दिन पूरे होने के बाद उपभोक्ता द्वारा मोबाइल का नया रिचार्ज नहीं कराया जाता तो बैलेंस होने के बावजूद भी उनकी आउटगोइंग सुविधा बंद कर दी जाएगी। यदि कुछ दिन बाद तक भी रिचार्ज नहीं कराते हैं तो उस उपभोक्ता की इनकमिंग सुविधा भी बंद कर दी जाएगी।
अभी तक अपना Watsapp नहीं किया अपडेट तो आज ही कर लें क्योंकि अब आपको मिलेगा ग्रुप विडियो कॉल का फीचर
इन लोगों को होगा नुकसान
टेलीकॉम कंपनियों के इस निर्णय से ज्यादा प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र के लोग होंगे। इसके साथ साथ वे भी प्रभावित होंगे जो अपना फोन केवल कॉल रिसीव करने के लिए यूज करते हैं। उन लोगों के लिए मात्र 10 रु का रिचार्ज ही काफी होता है जिसके द्वारा 7 रुपये का टॉकटाइम मिलता है, हालांकि अब 35 रु का भी रिचार्ज उन लोगों को भारी पड़ सकता है।