अंबानी की कार है Super Special, सेना के हथियार और लैंड माइन्स तक बेअसर, कीमत 8.5 करोड़
अभी हाल ही में मुकेश अंबानी ने 19 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाया था, बता दें की मुकेश अंबानी इस वर्ष 61 साल के हो गए। अब चूंकि ये भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं तो इनकी आदतें और शौक भी बाकी सभी से काफी ज्यादा हटकर और अलग होंगी ही और शौक के साथ-साथ सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा होगा। आज हम आपको मुकेश अंबानी की कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बहुत ही खास बनाया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस कार की विशेषता ये है कि इसमें बैठने वाले इंसान का सेना के किसी भी तरह के हथियार और लैंड माइन्स आदि तक कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते हैं। बताना चाहेंगे की मुकेश अंबानी BMW की 7th Series की BMW Armoured 760 Li में चलते हैं। आपको यह जानकार मुह खला रेह सकता है की इस कार की एक्स शोरूम कीमत 2.5 करोड़ रुपए के करीब है। मुकेश अंबानी ने इस कार को अपने लिए खास बनवाया है तो इसकी कीमत भी खास होकर 8.5 करोड़ रुपए हो गयी है।
यह भी पढ़ें : अब बाजार में आ गई मोदी बाइक, बिना शोरगुल और पेट्रोल के दौड़ेगी 150 किमी की तेज रफ्तार से
आपको बता दें की अंबानी की कार में VR7 बैलिस्टिक सुरक्षा दी गई है और इसके अलावा इसके दरवाजों के अंदर केवलर प्लेट्स लगाई गई हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस कार की हर विंडो का वजन 150 किलो है जो पूरी तरह से बुलेट प्रूफ हैं। आपको यह भी बता दें की अंबानी की BMW कार को हर तरह से मिलिट्री ग्रेड हथियारों, हैंड ग्रेनेड और हाई इंटेंसिटी वाले 17 किलो तक वजन के TNT ब्लास्ट पर टेस्ट भी किया गया है।
इस कार के टेस्ट की बात करें तो आपको बता दें की सिर्फ हथियार ही नहीं बल्कि इसे लैंड माइन्स पर भी टेस्ट किया गया है। अंबानी की कार का फ्यूल टैंक सेल्फ सीलिंग केवलर से बना हुआ है जिसमें कभी आग नहीं लग सकती है। सबसे खास बात तो ये है की इस कार पर किसी भी तरह के कोई भी केमिकल अटैक का भी असर नहीं होगा।
इस कार के भीतर लग्जरी इंटीरियर का प्रयोग किया गया है। कार के भीतर आधुनिक फीचर्स के साथ ही सुरक्षा उपकरणों का भी प्रयोग किया गया है। वहीं, इसमें एक इंटरकॉम भी है, जिसका इमरजेंसी हालात में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे अलावा आपको यह भी बता दें की इस कार के टायरों को भी खास बनाया गया है इसमें दो लेयर के टायर दिए गए हैं। यानी की इस कर की टायर पर गोली का भी कोई असर नहीं होगा। इसका इंजन 544bHP की पावर जनरेट करता है। वहीं, इसका टॉर्क 750 न्यूटन मीटर का है। इस कार को सैटेलाइट से भी ट्रैक किया जा सकता है।