अपने प्रेग्नेंसी की खबरों पर भारती सिंह का आया ये बयान, बताया क्या है सच
कॉमेडियन भारती सिंह इस समय अपने करियर में ऊँची उचाइयां छू रही हैं। इस समय टीवी में उनकी खूब डिमांड है, हाल ही में उन्हें टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में देखा गया था। आजकल वह ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘खतरा खतरा खतरा में नज़र आ रही हैं। उनका निजी जीवन भी अच्छा चल रहा है वह अपने पति हर्ष लिम्बचिया के साथ बेहद खुश हैं। भारती और हर्ष साथ में खतरा खतरा खतरा भी होस्ट कर रहे हैं। आपको बता दें कि भारती और हर्ष ने 3 दिसम्बर 2017 को लम्बे समय तक डेट करने के बाद शादी कर ली थी। दोनों ने गोवा जा कर अपने दोस्तों और परिवारजनों की मौजूदगी में धूम धाम से शादी करी थी।
आपको बता दे हाल ही में खतरा खतरा खतरा की शूटिंग के दौरान भारती की तबियत ख़राब हो गयी थी जिसके बाद उन्हें उल्टी भी होने लगी थी। इसी के बाद बातें होने लगी कि शायद प्रेगनेंसी की वजह से भारती की तबियत ख़राब हो गयी थी। जब भारती से इस बारे में पूछा गया कि क्या वो प्रेग्नेंट हैं तो उन्होंने इस सवाल पर कहा कि यह खबर बिलकुल गलत है।
भारती ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि “मैं ओवरवेट हूं तो लोग आसानी से ऐसी बातें सोच लेते हैं। हर्ष और मैं बेबी प्लान करना चाहते हैं, लेकिन अभी नहीं। हम इसके बारे में नवंबर के बाद प्लान करेंगे। इस वक्त लाइफ बहुत हेक्टिक है और मैं इस वक्त बच्चे के बारे में सोच भी नहीं सकती।” फिर सेट पर तबीयत खराब होने के बारे में जब भारती से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें सेट पर उल्टी हो गई थी, लेकिन वो एसिडिटी की वजह से हुई थी।
भारती ने एक और इंटरव्यू के दौरान भी प्रेगनेंसी के बारे में बात की थी। जब उनसे पूछा गया कि बच्चों के बारे में ुका क्या ख्याल है तब उन्होंने कहा था कि “हाँ, हर्ष और मैं दोनों को ही बच्चे बेहद पसंद हैं। वास्तव में, हर्ष तो गलियो में लोगो के बच्चे उठा लाता है। हमने अपने परिवार को बढ़ाने के बारे में चर्चा की है और फैसला किया कि 2020 तक मैं मां बनूंगी। मेन तो हर्ष को बोला है कि मैं अपनी गर्भावस्था के अंतिम दिन तक काम करना चाहती हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे को अच्छी वाइब मिले। वास्तव में, मैंने हर्ष को अपनी गर्भावस्था के लिए योजना बनाने और मेरे लिए स्क्रिप्ट लिखने को कहा है। ”