जानें, अजीत डोभाल पुलवामा हमले का कैसे लेंगे बदला, कैसा होगा उनका ऑपरेशन बदला
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फटकों से लदी कार को सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 45 जवान शहीद हो गए और इससे ज्यादा जवान घायल हो गए| इस आतंकवादी की पहचान पुलिस ने पुलवामा के काकापोरा निवासी आदिल अहमद उर्फ वकास के रूप में की हैं| उन्होने बताया कि आदिल 2018 में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन में शामिल हुआ था| पुलवाम में हुये आतंकी हमले में हताहतों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका हैं|
पुलवाम में हुये आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल लगातार हालत पर अपनी नजर बनाए हुये हैं| इस आतंकी हमले के बाद अजित डोभाल ने देश के सभी सुरक्षा बलो और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की हैं| इस बैठक में पुलवामा हमले और सुरक्षा के तमाम बिन्दुओं पर चर्चा हुयी और आगे की भी रणनीति बनाई गयी| बता दें कि यह इस तरह की पहली बैठक नहीं हैं, इसके पहले भी इस तरह की बैठक की जा चुकी हैं|
दरअसल 18 सितंबर 2016 में हमलावरों ने जब उरी में अपने कैंप में सो रहे सैनिकों को अपना निशाना बनाया था और इस हमले में देश के 19 जवान शहीद हो गए थे और इसके बाद ही सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया था| इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारतीय जवानों ने आतंकियों के घरों में घुस कर लगभग 50 आतंकियों को मार गिराया था| ऐसे में अब इस बैठक के बाद अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि सरकार अजित डोभाल के निगरानी में कुछ ऐसे ही प्लान को अंजाम देने की दिशा में काम कर रही हैं| अब सभी की निगाहें अजित डोभाल के ऊपर हैं कि आखिर उनका ऑपरेशन बदला क्या होगा|
यह भी पढ़ें : पुलवामा का बदला: पीएम मोदी ने दी आतंकियों को चेतावनी, सुरक्षाबलों को दे दी है पूरी छूट
पुलवामा में हुये आतंकी हमले की कड़ी निंदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की हैं| इसके साथ ही उन्होने देश के जवानों को आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ने की खुली छुट दे दी हैं| बता दें पुलवामा में हुआ यह आईआईडी विस्फोट इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और आस-पास बिखरे क्षत-विक्षत शव पड़े नजर आ रहे थे| इस विस्फोट की गूंज करीब 10 किलोमीटर के दायरे तक सुनाई दी थी|