Viral

मोबाइल इंटरनेट के मामले में JIO की स्पीड सबसे कम, AIRTEL बना सबसे तेज

मोबाइल इंटरनेट के मामले में JIO की स्पीड सबसे कम, AIRTEL बना सबसे तेज

आज के दौर में हर क्षेत्र में कॉम्पीटीशन देखने को मिलता है और हो भी क्यों ना हर कोई एक दूसरे से आगे निकलना चाहता है तो ऐसे में कॉम्पीटीशन का होना तो आनिवार्य है। समय के साथ-साथ बहुत सारे साधनों में भी बदलाव देखने को मिले हैं और इन बदलावों ने हमारी जिंदगी में कई लाभ पहुचाएं हैं जैसे कि बात करे दूरसंचार की जो आज के समय में काफी एडवांस हो गया है। पहले एक दूसरे से जुड़ने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब सस्ते मोबाइल इंटरनेट के आ जाने से बहुत सारी समस्या हल हो जाती है।

अब इस क्षेत्र में भी बहुत सारी कंपनियों एक बेहतर मोबाइल नेटवर्क बनने की  रेस में एक दूसरे से आगे निकलना चाहती हैं तो आज हम बताएंगे कि इस साल यह रेस किस नेटवर्क ने जीत ली है।

मोबाइल इंटरनेट के मामले में JIO की स्पीड सबसे कम, AIRTEL बना सबसे तेज

स्पीड टेस्ट में एयरटेल सबसे तेज

दरअसल इस साल Airtel ने ब्रॉडबैंड नेटवर्क की रेस में बाजी मार भारत में एयरटेल सबसे तेज मोबाइल ब्रॉडबैंड नेटवर्क बन गया है। ओकला जो एक ब्रॉडबैंड की रफ्तार मापने वाली कंपनी ने कहा कि ‘जुलाई महीने में भारती एयरटेल सबसे तेज मोबाइल ब्रॉडबैंड नेटवर्क रहा है, जबकि रिलायंस जियो के नेटवर्क की गति इस दौरान सबसे धीमी रही है।’ जियो नेटवर्क जो सभी को पीछे कर आगे चल रहा था आज उसे एयरटेल ने मात दी है। बता दें कि यह जो रिपोर्ट ओकला ने सामने रखी है वह अगस्त, 2018 से जुलाई, 2019 तक जुटाए गए स्पीडटेस्ट इंटेलिजेंस डेटा पर आधारित है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन आइडिया की रफ्तार में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिला है। यह बताया गया है कि ‘गति परीक्षण के नतीजों से पता चलता है कि अगस्त, 2018 से जुलाई, 2019 के दौरान औसत आधार पर देश में सभी मोबाइल आपरेटरो की डाउनलोड स्पीड में सुधार हुआ है। इस 12 माह की अवधि में एयरटेल सबसे तेज मोबाइल आपरेटर रही है।’ ओकला की सारी रिपोर्ट एयरटेल को सबसे तेज मोबाइल ब्रॉडबैंड नेटवर्क बता रही हैं तो वहीं भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ें कुछ और ही बयां कर रहे हैं जो ओकला की रिपोर्ट के विपरीत है।

मोबाइल इंटरनेट के मामले में JIO की स्पीड सबसे कम, AIRTEL बना सबसे तेज

TRAI ने भी माना एयरटेल है आगे

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के अनुसार रिलायंस जियो सबसे तेज मोबाइल ब्रॉडबैंड नेटवर्क है। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक मोबाइल ब्रॉडबैंड रफ्तार के मामले में रिलायंस जियो लगातार सबसे आगे है और इतना ही नहीं उसके नेटवर्क की रफ्तार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी की तुलना में लगभग दोगुना थी। बात करें ओकला की रिपोर्ट्स की तो उसके इस अध्ययन में भारती एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया सेल्युलर और रिलायंस जियो के ब्रॉडबैंड प्रदर्शन का आकलन किया गया है।

इस अध्ययन में स्पीडटेस्ट इंटेलिजेंस डेटा के अनुसार एयरटेल और जियो दोनों के मामले में मोबाइल डाउनलोड गति मई 2019 के बाद कम हुई है और जुलाई 2019 में भी यह कम होती रही। वहीं नवंबर 2018 से लेकर जनवरी 2019 तक वोडाफोन की मोबाइल स्पीड में गिरावट आई जबकि उसके बाद उसमें सुधार देखा गया।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.