एक बार फिर से बनारस आ रहे पीएम मोदी, फिर से देंगे करोड़ों की सौगात
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसी साल दिसंबर के महीने में वाराणसी आने वाले हैं और वहां की जनता को करोड़ों रू का तोहफा देने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार मोदी जी 29 दिसंबर को बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे। यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे गाजीपुर के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के जनता को जो करोड़ों का तोहफा देने वाले हैं उसमें वे काशी को 2 एसटीपी ,सारनाथ में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट , बीएचयू के महमना कैंसर संस्थान के साथ साथ और भी योजना को उपलब्ध कराने वाले हैं।
प्रवासी मेला जो कि 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक होने वाला है उसकी तैयारी को भी देखने के लिए मोदी जी के जाने की संभावना है । वाराणसी में 12 नवंबर को वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित कर पीएम मोदी वापस लौट गए थे, उसके बाद अब जब मोदी जी वाराणसी आने वाले हैं तो सूत्रों के जरिए पता चला है कि वे 29 दिसंबर को गाजीपुर में राजभारों की रैली को संबोधित करने वाले हैं।
उसी समय वे दूरसंचार की ओर से डाक टिकट भी जारी करवाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की आयोजित इस कार्यक्रम में देश भर से राजभरों के समाज को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम कि बैठक सर्किट हाउस में रविवार के दिन होने वाली है और फिर उसके अगले दिन मऊ में बैठक होगी।
मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र के साथ अन्य योजनाओं पर अब मिलेगा इतना ब्याज
गाजीपुर को देंगे बड़ा सौगात
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है मोदी जी गाजीपुर आने वाले हैं तो वे वहां ऐतिहासिक आरटीआई मैदान से उस जिले में कई सारे तोहफे दे सकते हैं। जब 14 नवंबर को मोदी जी आए थे तो उस वक्त उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया था।
14 नवंबर 2016 दौरे पर दी थी ये सौगातें
- मऊ – ताड़ीघाट नई लाइन के बीच गंगा नदी पर रेल के साथ सड़क पुल का शिलान्यास
- गाजीपुर – बलिया रेल खंड में 65.1 किमी लंबी रेल लाइन के डबलिंग का शिलान्यास
- सुकन्या समृद्धि परियोजना के लाभार्थियों में पासबुक आबंटन, डाकघर बचत बीमा योजना से 100 प्रतिशत ग्राम प्रधानों का सम्मान आदि।