इन वेबसाइट्स के जरिए आप घर बैठे कमा सकते हैं 50 से 60 हजार रूपए महिना, जानें कैसे
बहुत सारे लोगों के मन में ये होता है कि हम जब तक घर से बाहर निकल कर भाग दौड़ वाला काम नहीं करेंगे तब तक हम पैसे नहीं कमा सकते। लोगों को लगता है कि पैसे कमाने के लिए भागादौड़ी करना बेहद जरूरी है। वे ऐसा इसलिए सोचते हैं क्योंकि शायद उन्हें नहीं पता कि वे घर बैठे हजारों रु वेबसाइट्स के द्वारा कमा सकते हैं, आपके मन में ये बातें जरुर आएंगी की कैसे घर बैठे हम वेबसाइट्स से पैसे कमाएंगे, तो चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते हैं कि आप वेबसाइट्स के द्वारा कैसे पैसे कमाएं।
ओडेस्क वेबसाइट
oDesk, बता दें की इस वेबसाइट के जरिए आप 50 से 60 हजार रु कमा सकते हैं। आगर आपको वेब डिजाइनिंग , वर्डप्रेस तथा फ्रीलांसिंग का शौक है तो आप इस वेबसाइट के जरिए आप प्रती घंटे के हिसाब से 1 दिन में 300 रु कमा सकते हैं वो भी घर बैठे। इसके लिए आपको ओडेस्क डॉट कॉम पर बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे।
स्क्रिप्टेड वेबसाइट
अगर आप स्क्रिप्ट लिखने के शौकीन हैं तो Scripted वेबसाइट आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है, इसके लिए आपकी इंगलिश अच्छी होनी चाहिए। इस वेबसाइट पर फ्रीलांसर राइटर्स के लिए काफी सुनहरा विकल्प है, आजकल काफी लोग इससे जुड़ना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- घर बैठे खोलें पोस्ट ऑफिस, फिर हर महीने होगी मोटी कमाई
इलैंस वेबसाइट
Elance, बता दें की इस वेबसाइट से आप घर बैठे ही काफी अच्छा इनकम कर सकते हैं। ये काफी लोकप्रिय वेबसाइट है ,वर्तमान समय में इस पर करीब 20 लाख से भी ज्यादा लोग काम करते हैं। ये 180 देशों में फैला हुआ है और उन देशों के लोग इस पर काम का के घर बैठे अच्छी कमाई कर लेते हैं।
फीवर वेबसाइट
Fiverr वेबसाइट के माध्यम से आप 5 लाख डॉलर तक इनकम कर सकते हैं। ये वेबसाइट अपने काम के लिए समय पाबंद है ,इसपर आपको एकदम समय पर काम करना होगा और इसके साथ ही ये पेमेंट भी समय से ही किया जाता है। यहां आपको लोगो डिजाइन से लेकर अनुवाद करने तक का काम मिलता है।
एमटेक वेबसाइट
इस वेबसाइट पर डेवलपर के लिए ज्यादा विकल्प मौजूद हैं, यहां पर लोगों की एबिलिटी के अनुसार उन्हें काम दिया जाता है और इसके साथ ही उनका पेमेंट भी उसी आधार पर किया जाता है। इस वेबसाइट पर आपको पूरे आराम के साथ काम करने का मौका मिलता है और इसके साथ ही आपकी मासिक सैलरी भी काफी अच्छी होती है।