भारत रत्न से सम्मानित होने के बाद सचिन तेंदुलकर को फ्री में मिलती है ये सुविधाएं
हमारे देश का सबसे बड़ा पुरस्कार भारत रत्न पुरस्कार है। ऐसे बहुत कम ही लोग हुए हैं जिनको भारत रत्न से सम्मानित किया गया है । पहले किसी भी खिलाड़ी को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया जाता था और उन्हें इसका अधिकार भी नहीं था। लेकिन कुछ समय बाद कुछ संशोधन कर दिया गया। अभी तक केवल एक ही खिलाड़ी को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । इस खिलाड़ी को क्रिकेट का भगवान कहते हैं, आप सब ने अनुमान तो लगा ही लिया होगा कि वो कौन है?
जी हां आपने सही अनुमान लगाया भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने के स्वभाव क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को मिला है । ये पुरस्कार अमूल्य है , इसका कोई मूल्य नहीं और वैसे ही सचिन तेंदुलकर को भी अमूल्य रत्न हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत रत्न से उन्ही सितारों को सम्मानित किया जाता है जो देश और सरकार के द्वारा प्रतिष्ठित होते हैं । एक मैडल और एक सर्टिफिकेट के द्वारा इस पुरस्कार को दिया जाता है । इसमें किसी प्रकार का धन नहीं दिया जाता है । चलिए जानते हैं कि भारत रत्न मिलने वाले आदमी को क्या क्या सुविधाएं मिलती हैं।
यह भी पढे –नोबल पुरस्कार : 55 वर्ष बाद किसी महिला को भौतिकी में मिला नोबेल पुरस्कार
भारत रत्न पाने वाले व्यक्ति को दी जाती है ये सुविधाएं
जिन लोगों को भारत रत्न का पुरस्कार दिया जाता है उन्हें सरकारी संस्थानों द्वारा बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं । इसके अतिरिक्त जिन व्यक्तियों को भारत रत्न पुरस्कार मिलने का सौभाग्य प्राप्त होता है उन्हें उनके पूरे जीवन काल में सरकारी टैक्स नहीं देना पड़ता।
इसके साथ ही प्रथम श्रेणी में ट्रेन से सफर करने की फ्री में सुविधा दी जाती है । और 14 देशों के किसी राज्यों में जाने के लिए VIP सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं । इसके अलावा Z सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाती है और कैबिनेट रैंक के बराबर योग्यता भी मिलती है।