
पुलवामा हमले के बाद इस ऑटो ड्राइवर ने कर दिया कुछ ऐसा की अब पूरे देश में हो रही चर्चा, देखें तस्वीरें
यूं तो सारा देश पुलवामा आतंकी हमले के बाद से बहुत ही रोष और दुख में है और समस्त देशवासियों की इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए बहुत ही ज्यादा संवेदना है और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि देख के हर तबके से छटे या बड़े सभी जगह से लोग जवानों के परिवारवालों के लिए मदद को आगे आ रहे हैं, लेकिन चंडीगढ़ के एक ऑटो ड्राइवर ने इन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अनोखा प्रण लिया है। इस ऑटो चालक ने प्रण किया है कि भारतीय जवानों की शहादत का बदला जिस दिन भारत सरकार लेगी उसी दिन से एक महीने के लिए वह ऑटो में सवारियां फ्री में बैठाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की यह ऑटो चालक अनिल पंजाब के फाजिल्का जिले के फोवाला का रहने वाला है और बताया जाता है की यह गांव पाकिस्तान बॉर्डर से केवल साढ़े तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। शादी के बाद पिछले सात सालों से अनिल चंडीगढ़ में रहकर ऑटो चला रहे है।
बताया जाता है की अनिल ने पुलवामा घटना के बाद उसने स्पेशल पोस्टर बनवाया और उस पर अपना संकल्प लिखा, पोस्टर में अनिल ने लिखा है कि जिस दिन शहादत का बदला लिया जाएगा उसी दिन से हमारा ऑटो महीने के लिए चंडीगढ़ में फ्री चलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होने अपने पोस्टर में यह भी लिखा है की किसी भी सवारी से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।
अनिल कुमार ने कहा कि उरी, पठानकोट और पुलवामा में तीन बार हमले हो चुके हैं। यदि उरी की बात करें तो 18 शहादतें थी, लेकिन इस बार तो 44 तक पहुंच गए, आखिर अब चौथे अटैक का इंतजार क्यों किया जा रहा है।
इसके अलावा आपको यह भी बता दें की अनिल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अपील भी की है कि इस बार कुछ ऐसा होना चाहिए कि इस प्रकार के हमले करने के बारे में कोई देश सोच भी न सके, अनिल ने कहा कि यदि अभी पाकिस्तान पर कंट्रोल नहीं किया गया तो शायद बहुत ज्यादा देर हो जाएगी, इस समय देश के हर नागरिक का खून खौल रहा है। जो भी कोई अनिल के इस कमा को देख रहा है उनके जज्बे और सोच को सलाम कर रहा।