शॉर्ट ड्रेस पहनने पर रेप की बात करने वाली महिला को लड़कियों ने दिया ऐसा जवाब, मांगनी पड़ी माफी
इस समय हमारे समाज की ऐसी स्तिथि है, जहाँ एक भी दिन रेप की घटना की खबर सुने बिना नहीं बीतता, जहाँ प्रसाशन, पुलिस और महिला आयोग जैसे संस्थान लड़कियों और महिंलाओं की सुरक्षा के लिए दिन-रात तत्पर रहते हैं। वही दूसरी ओर हमारे समाज में ऐसे लोग भी हैं जो रेप जैसी घटनाओं के लिए पुरुषों मानसिकता को जिम्मेदार ठहराने की जगह महिलाओं को और उनके कपडे पहनने के ढंग को ज़िम्मेदार ठहराते हैं। कल इन्ही लोगों में से एक महिला को अपने कुविचारों को व्यक्त करते देखा गया।
कल शाम से ही सोशल मीडिया पर हर जगह एक महिला वीडियो वायरल हो रहा है। उस वीडियो में एक अधेड़ उम्र की महिला को दूसरी महिलाओं के बारे में उलटी सीधी बातें बोलते हुए देखा जा सकता है। कथित तौर पर इस महिला ने गुरुग्राम के रेस्टोरेंट में एक लड़की को छोटे कपड़े पहने होने पर आपत्ति जताई फिर वहां बैठे पुरुषों को सम्बोधित करके कहा कि जो लड़कियां अनुचित कपडे पहनती हैं वह खुद रेप को आमंत्रण देती हैं और उनके साथ ऐसा ही करना चाहिए।
महिला की ये बात सुन कर लड़की स्तब्ध रह गयी लेकिन बिना कुछ सोचे लड़की ने महिला का सामना किया और सबक सीखा दिया। इस सारी घटना को देखकर वहां खड़े लोग भी लड़की समर्थन में आ गए। वहीं इस सारी बहस के दौरान महिला का वीडियो बना लिया गया जिसमे वो ये सारी बातें हुयी देखी जा सकती है।
जिस लड़की के बारे में महिला ने अभद्र टिप्पणी की थी उसका शिवानी गुप्ता है। शिवानी ने इस सारी घटना का विवरण एक फेसबुक पोस्ट में दिया है। शिवानी ने फेसबुक लिखा कि ‘हेलो दोस्तों,आज मेरी दोस्तों और मुझे एक महिला द्वारा एक रेस्तरां में एक शार्ट ड्रेस पहनने के लिए परेशान किया गया। इस अधेड़ उम्र की महिला जिसे आप वीडियो में देखेंगे, ने रेस्त्रां में सात पुरुषों को हमारे साथ बलात्कार करने के लिए संबोधित किया क्योंकि उसने महसूस किया कि हमने छोटे कपडे पहने थे जो कि अवांशित सोच से मेल नहीं खाते।
उसकी रूढ़िवादी मानसिकता के खिलाफ हमने आवाज़ उठायी और अपने दोस्तों और सहकर्मियों की सहायता से हम उसे एक शॉपिंग सेंटर, पास में ले गए। हमने उसे माफी का मौका दिया, कोई फायदा नहीं हुआ। उसे फर्क नहीं पड़ा और यहां तक कि किसी अन्य महिला ने जिसने कि मौके पर कहानी सुनी और माफी मांगने के लिए इस महिला को कहा उसकी बात इसने नहीं सुनी गयी।
इस घटना को लेकर कल शाम से हर जगह बवाल मचा हुआ है और लोग इस वीडियो को भारी मात्रा में शेयर कर रहें है और इस पर अपनी राय दे रहे हैं। इस घटना में वीडियो में जो महिला है उसकी पहचान अब सामने आ चुकी है महिला का नाम सोमा चक्रवर्ती है। आज सुबह इस महिला ने अपनी गलती मानते हुए सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी है और कहा है कि “मैं सभी लड़कियों से बिना शर्त माफी मांगती हूं। मेरी दृष्टि में, मुझे एहसास है, मैं अपने बयान में कठोर और गलत थी। यदि कोई है, मेरी ऐसी कोई राय थी तो मुझे निजी तौर पर अपनी राय पेश करनी चाहिए। मैं चिंतित थी, हालांकि, मुझे एहसास है कि मुझे अपने दृष्टिकोण में सुरक्षात्मक और प्रगतिशील होना चाहिए था न कि रूढ़िवादी और प्रतिगामी।