अक्षय तृतीया व मंलवार के शुभ दिन पर मंगल कर रहा है मिथुन राशि में प्रवेश, इन राशियों पर पड़ेगा ज्यादा प्रभाव
7 मई 2019 यानि आज वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा और अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता हैं| इतना ही नहीं आज सुबह 6 बजकर 53 मिनट पर मंगल मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और 22 जून को रात 11 बजकर 23 मिनट तक यहीं पर रहेंगे| दरअसल ज्योतिषशास्त्रियों के मुताबिक शरीर मे नाभि के आस-पास का क्षेत्र मंगल ग्रह का माना जाता हैं और मंगल ग्रह की शुभ स्थिति व्यक्ति को शक्तिशाली और साहसी बनाता हैं| लेकिन जन्म पत्रिका में यदि मंगलग्रह की स्थिति अच्छी ना हो तो यह समाज के विरुद्ध कार्य के लिए प्रेरित करता हैं|
मंगलग्रह के बारे में ऐसा कहा जाता हैं कि यह सही रास्ते पर चलने वाला ग्रह हैं| लेकिन यह ग्रह गलत लोगों के साथ गलत व्यवहार करता हैं| ऐसे में 22 जून तक मंगल ग्रह के मिथुन राशि में गोचर करने से आपके साथ क्या होगा और वह आपको कैसा फल प्रदान करेगा| इसके अलावा मंगलग्रह आपके जन्म पत्रिका के किस स्थान में गोचर करेंगे और उस स्थिति में शुभ फल प्राप्त करने और अशुभ प्रभावों से बचने हेतु आपको कुछ उपाय करने चाहिए| इसलिए आज हम आपको उन उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं|
(1) मेष राशि
मंगलग्रह आपकी जन्म पत्रिका में तीसरे स्थान में गोचर करेगी| ऐसे में आप मंगल ग्रह के शुभ फल को बनाने के लिए एक चॉकलेटी रंग का कपड़ा किसी नाई या दर्जी को उपहार स्वरूप दे|
(2) वृष राशि
मंगल आपकी जन्म पत्रिका में दूसरे स्थान में गोचर कर रही हैं और मंगल ग्रह के शुभ प्रभाव के लिए आप धार्मिक कार्यों में अपना सहयोग दें|
(3) मिथुन राशि
आपकी जन्म पत्रिका में मंगल पहले स्थान में गोचर कर रही हैं और मंगल की शुभ प्रभाव बनाए रखने के लिए किसी भी मंदिर में मसूर की दाल दान करें|
(4) कर्क राशि
मंगल आपकी जन्म पत्रिका में बारहवें स्थान में गोचर कर रही हैं और इसके शुभ प्रभाव के लिए मन्दिर या किसी धार्मिक स्थान पर बताशे का दान करें|
(5) सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों की जन्म पत्रिका में मंगल ग्यारहवें स्थान पर गोचर कर रही हैं और मंगल के शुभ प्रभाव के लिए मन्दिर में तिल का दान करें|
(6) कन्या राशि
आपकी जन्म पत्रिका में मंगल दसवें स्थान पर गोचर करेगा और इसके शुभ प्रभाव के लिए चूल्हे पर दूध उबालते समय इस बात का ध्यान रखें कि दूध उबलकर बर्तन से बाहर ना गिरे|
(7) तुला राशि
तुला राशि के जातकों की जन्म पत्रिका में मंगल नवें स्थान पर गोचर कर रही हैं| ऐसे में मंगल के शुभ प्रभाव के लिए आप अपने बड़े भाई या बड़े भाई के समान लोगों का सम्मान करें|
(8) वृश्चिक राशि
मंगल, वृश्चिक राशि के जातकों की जन्म पत्रिका में आठवें स्थान पट गोचर कर रही हैं और इसके शुभ प्रभाव के लिए कुत्ते को रोटी खिलाएं|
यह भी पढ़ें : आज बन रहा है गजकेसरी योग, ये 7 राशियां होंगी मालामाल, खुल जाएगी इनकी किस्मत
(9) धनु राशि
मंगल आपकी जन्म पत्रिका में सातवें स्थान पर हैं और इसके शुभ प्रभाव के लिए अपनी बुआ या बहन को लाल रंग के कपड़े उपहार स्वरूप दे और उनका आशीर्वाद प्राप्त करे|
(10) मकर राशि
इस राशि के जातक के जन्म पत्रिका में मंगल छठे स्थान पर गोचर कर रही हैं| ऐसे में मंगल के शुभ प्रभाव के लिए किसी कन्या को कुछ उपहार दे और उसका आशीर्वाद प्राप्त करे|
(11) कुंभ राशि
मंगल आपकी जन्म पत्रिका में पांचवें स्थान पर गोचर करेगी और इसके शुभ प्रभाव के लिए सुबह उठकर अपने बड़े-बुजुर्गों या पितरों का आशीर्वाद ले|
(12) मीन राशि
इस राशि के जातकों के जन्म पत्रिका में मंगल चौथे स्थान पर गोचर कर रही हैं| मंगल के शुभ प्रभाव के लिए दूध में थोड़ा-सा मीठा डालकर बरगद के पेड़ की जड़ में डालें और फिर दूध डालने से जो मिट्टी गीली होगी, उससे अपने माथे पर तिलक लगाएं|