CBSE Result: जहां स्मृति ईरानी के बेटे ने 12 वींं में मारी बाजी, वहीं 10 वीं में बेटी रह गई उनसे पीछे
6 मई 2019, सोमवार दोपहर को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिये| ऐसे में सभी स्टूडेंट अपने रिजल्ट को लेकर काफी उत्साहित थे, जहां एक ओर सीबीएसई 10वीं की रिजल्ट देखकर कुछ स्टूडेंट खुश थे तो वहीं कुछ स्टूडेंट अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं थे| दरअसल कुछ स्टूडेंट का ऐसा मानना था कि उनका रिजल्ट उनके उम्मीद के हिसाब से नहीं आया और वहीं दूसरी ओर कुछ स्टूडेंट अपने रिजल्ट को देखकर काफी खुश थे|
सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में केंद्रीय मंत्री की बेटी ने भी लहराया परचम
बता दें कि सीबीएसई 10वीं की रिजल्ट के नतीजे में केंद्रीय मंत्री और अमेठी सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी की बेटी को 82 फीसदी अंक मिले हैं| इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खुद ट्वीट करके दिया| उन्होने अपने ट्वीट में लिखा कि सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट आ गए हैं और मेरी बेटी को 82 फीसदी अंक मिले हैं और इसके आगे उन्होने कहाँ कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व हैं कि कई चुनौतियों के बावजूद उसने अच्छा प्रदर्शन किया|
दरअसल 2 मई को सीबीएसई द्वारा कक्षा बारह के रिजल्ट घोषित किए गए थे और इसमें स्मृति ईरानी के बेटे जोहर ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए थे और इस बात की जानकारी भी स्मृति ने खुद ट्वीट करके दिया था और अपने बेटे के प्रति अपनी खुशियाँ जाहीर की थी| स्मृति ईरानी ने अपने बेटे के 12 वीं के रिजल्ट आने पर ट्वीट किया था कि आज मुझे इस बात को बताते हुये बड़ी खुशी हो रही हैं कि मेरे बेटे ने 12 वीं कक्षा में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे अपने बेटे पर गर्व हैं|
यह भी पढ़ें : CBSE 12th Result: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बेटे ने पास की परीक्षा, जानें कितना आया नंबर
इसके अलावा उन्होने कहाँ कि उनके बेटे ने विश्व केम्पो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था और उन्हें इस बात से खुशी भी हैं लेकिन इससे ज्यादा खुशी उन्हें अपने बेटे की 12 वी कक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने से हैं| उन्होने बताया कि मेरे बेटे जोहर ने प्रमुख चार विषयों में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं और उन्हें इस बात से सबसे ज्यादा खुशी महसूस हो रही हैं कि उनके बेटे ने इकोनॉमिक्स में 94 अंक हासिल किए हैं|