सरकार ने किया शिक्षा जगत में ये बड़ा ऐलान, अब 4 साल का होगा B.Ed
भारत की शिक्षा प्रणाली और सरकारी अध्यापकों पर अक्सर सवाल उठाए जाते है| ऐसे में भारत सरकार ने एजुकेशन (बीएड) के कोर्स को चार साल करने के ऐलान किया हैं| सरकार ने इस तरह का ऐलान शिक्षण की गुणवत्ता को सुधारने के लिए किया हैं| इस फैसले के बारे में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को बताया| बता दें कि इसके पहले बीएड का कोर्स एक साल का होता था, लेकिन बाद में दो साल का किया गया और अब इस कोर्स की अवधि एक बार फिर बढ़ाई जा रही हैं|
इस फैसले के बारे में दो दिन तक कांफ्रेंस चली और दूसरे दिन केंद्रीय विद्यालय और जवाहर विद्यालय के प्रधानाचार्यों को संबोधित करते हुये प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ‘हम अगले साल से चार साल के इंटिग्रेडिट कोर्च लांच करेंगे क्योंकि वर्तमान समय में पढ़ाई की गुणवत्ता में कमी आयी हैं और उसका स्तर दिन ब दिन गिरता जा रहा हैं ऐसे में यह विकल्प उम्मदीवारों के लिए आखिरी विकल्प होगा| इसके आगे जावड़ेकर ने कहा कि इस कोर्स को प्रोफेशनल बनाना हैं ताकि यह लोगों के लिए पहली पसंद होनी चाहिए यानि की बची हुयी कोर्स के रूप में नहीं |’
दरअसल जब उम्मीदवार को कोई रास्ता नजर नहीं आता हैं तो वह बीएड का कोर्स करके टीचर बन जाते हैं और बैठे-बिठाये वेतन पाते हैं| ऐसे में यदि बीएड का कोर्स चार साल का हो जाता हैं तो इस कोर्स में वहीं लोग दाखिला लेंगे जो वाकई में टीचर बनना चाहते हैं ना कि मजबूरी वस यानि की अब बीएड के कोर्स को पूरी तरह से प्रोफ़्रशनल होगा |
यह भी पढ़ें : B.A. करने के बाद करें ये 4 कोर्स, मिलेगी बड़ी से बड़ी जॉब
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि बीएड का कोर्स चार साल हो जाता हैं तो वह उम्मीदवारों का एक साल बचाएगा यानि कि इस कोर्स में उम्मीदवार सीधे 12 वी के बाद दाखिला ले सकते हैं| दरअसल वर्तमान समय में इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी होता हैं और फिर इस कोर्स में दाखिला लेना पड़ता हैं यानि इस कोर्स को करने के लिए पूरे पाँच साल लगते हैं लेकिन अब इस नियम के लागू हो जाने के बाद उम्मदीवारों का एक साल बचेगा|
बता दें कि जावड़ेकर ने कहा कि फिलहाल 15 से 20 राज्य कक्षा 5 से 8 के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहे हैं और जनवरी से कक्षाओं में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत नो डिटेंशन पॉलिसी लागू हैं| ऐसे में बीएड का कोर्स बीए, बीकॉम और बीएससी में किया जाएगा।