वाराणसी : मुस्लिम युवती ने अयोध्या मंदिर के भूमि पूजन से खुश होकर गुदवाया “श्रीराम” का टैटू
Youthtrend Varanasi Desk : 5 अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन किया जाएगा, अयोध्या में बनने जा रहे श्रीराम मंदिर को लेकर हिंदू तो बहुत खुश हैं ही इसके अलावा कुछ ऐसे मुस्लिम हैं जो खुद राम मंदिर निर्माण को लेकर खुश हैं, इसी के चलते बनारस में रहने वाली युवती ने एक ऐसा काम किया हैं जिसके चलते उन्होंने गंगा-जमुनी तहजीब का उदाहरण पेश किया हैं। इस युवती ने अपने हाथ पर श्रीराम नाम का टैटू गुदवाया हैं, करोड़ो देशवासियों की तरह इनका भी राम मंदिर के निर्माण को लेकर बहुत खुश हैं, आइये जानते हैं क्यों इस युवती इक्रा ने गुदवाया हैं श्रीराम का टैटू।
क्या हुआ जब इक्रा खान पहुंची टैटू शॉप में श्रीराम का टैटू गुदवाने
इक्रा खान जिन्होंने हाल में ही अपने हाथ पर श्रीराम का टैटू गुदवाकर सुर्खिया बटोरी थी वो वाराणसी की रहने वाली हैं, जब से सरकार द्वारा राम मंदिर भूमि पूजन की तारीख सुनिश्चित की गई हैं तभी से अयोध्या के साथ-साथ काशी नगरी में भी दुकानें श्रीराम की तस्वीर और मूर्तियों से सजने लगी हैं। इक्रा खान अभी हाल में ही वाराणसी के सिगरा में स्थित एक टैटू की दुकान पर पहुंचीं, जब टैटू गोदने वाले अशोक गोगिया को इक्रा खान ने श्रीराम का टैटू गोदने को कहा तो वो खुद चौंक गए क्योंकि जब उन्हें पता चला कि टैटू करवाने वाली युवती मुस्लिम हैं।
श्रीराम मंदिर को लेकर टैटू वाला दे रहा हैं “फ्री ऑफर”
वाराणसी की दुकान में टैटू गोदने वाले अशोक गोगिया ने भी श्रीराम भक्ति से प्रेरित होकर अपनी दुकान पर टैटू बनवाने वाले लोगों के लिए फ्री ऑफर निकाला हैं, उन्होंने बताया कि जो भी राम भक्त मेरी दुकान से श्रीराम नाम का टैटू बनवायेगा तो 5 अगस्त तक मैं फ्री में टैटू बनाऊंगा। उन्होनें कहा कि ये फ्री टैटू की स्कीम अस्थाई और स्थायी दोनों तरह के टैटू पर लागू रहेगी।
ये भी पढ़े :-काशी में बुलेट चालकों पर आई आफत, 28 का कटा चालान 11 किये गए सीज
क्या कहना हैं इक्रा खान का हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को लेकर
इक्रा खान ने अपने हाथ पर श्रीराम नाम का टैटू बनवाकर हिंदू-मुस्लिम एकता को बनाए रखने का संदेश दिया हैं, इक्रा खान ने कहा कि करोड़ो हिंदुस्तानियों की तरह उनकी भी यही इच्छा थी कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण हो, इक्रा ने बताया कि वो खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसक हैं।
उन्होंने बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमि पूजन से पहले वो अपने हाथ पर श्रीराम का टैटू बनवाकर हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देना चाहती हूं।