TikTok बैन होने के बाद देशी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को खरीद सकती है Twitter
Twitter जल्द ही भारत की पॉपुलर Social Media Platform को खरीदने का विचार बना सकता है। टेकक्रंच की जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा सुनने में आया है कि भारत में TikTok के बैन होने के बाद मशहूर सोशल प्लेटफार्म Twitter जल्द ही मेड इन इंडिया सोशल मीडिया साइट ShareChat को खरीदने पर विचार कर रहा है। Twitter की ShareChat पर खास नजर होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि sharechat बहुत तेजी के साथ हिंदी भाषा में भारत की जनता के साथ पकड़ बना रहा है। जैसे ही Tik Tok इंडिया से बैन हुआ शेयर चैट ने तुरंत ही अपना स्वदेशी Short Video Platform Moj को टिक टॉक को टक्कर देने के लिए भारत में लॉन्च किया। Moj App ने महज कुछ ही समय के अंदर यूजर्स में अपनी एक बहुत ही अच्छी पकड़ बना ली है।
ShareChat का अधिग्रहण करेगा Twitter
Twitter को ऐसा लगता है कि टिक टॉक के जाने के बाद मौज ही एक ऐसा ऐप है जो टिक टॉक की जगह ले सकता है। यह भी एक खास वजह है कि ट्विटर की शेयर चैट पर एक खास नजर है। लगभग सभी सोशल मीडिया साइट्स अपने शोर्ट विडियो एप्प्स विकसित कर रही है ऐसे में ट्विटर का यह विचार बहुत अच्छा है|
कुछ रिपोर्ट के अनुसार, यह बताया गया है कि ट्विटर ने शेयर चैट पर अधिग्रहण करने के लिए करीब 90 करोड डॉलर तक का निवेश, वही 1.1 अरब डॉलर की विशेष पेशकश शेयरचैट के सामने की हैं। टिक टॉक के जाने के बाद जिस तरह से शेयर चैट के एप्प मौज में भारत में अपनी पकड़ बनाई है वह बिल्कुल अविश्वसनीय है। फिलहाल इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है क्योंकि अभी आधिकारिक रूप से ट्विटर या शेयरचैट की तरफ से इस सौदे को लेकर कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
क्या है Sharechat
शेयरचैट भारत का एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है यह पूर्ण रूप से मेड इन इंडिया है। शेयरचैट की शुरुआत 8 जनवरी 2015 को की गई थी। शेयरचैट की खास बात यह है कि इसमें हिंदी भाषा को लेकर अधिक जोर दिया गया है जिससे की भारतीय उपयोगकर्ता है इसमें अपना इंटरेस्ट दिखा सके। यही नहीं इस प्लेटफार्म पर ट्रेंडिंग टॉपिक को लेकर बहुत ध्यान दिया जाता है जिस वजह से लोगों का ध्यान इस पर बहुत ही ज्यादा आकर्षित होता है। एक खबर के अनुसार, साल 2019 तक शेयर चैट के यूजर्स की संख्या 6 करोड़ से भी अधिक हो गई थी।
क्या है Moj App
मौज एप्प बिल्कुल टिक टॉक की ही तरह एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म है जोकि भारत में तेजी से वायरल हो रहा है। जब टिक टॉक बैन हुआ तब शेयर चैट का यह शोर्ट वीडियो प्लेटफार्म मौज तेजी से भारत में वायरल होने लगा। वैसे शेयरचैट और मौज दोनों ही बहुत बेहतरीन स्टार्टअप है भारत की तरफ से, यही वजह है कि ट्विटर की नजर लगातार शेयर चैट पर बनी हुई है।