RBI: अगर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान बीच में ही अटक जाए पैसा, तो अपनाये ये प्रक्रिया
आजकल सभी जगह डिजिटल लेन देन की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इसके द्वारा आपके खर्चे कम होते हैं और साथ ही बचत भी बढ़ती है। इसके जरिए आपको उतने पैसे ही देने होते हैं जितना किसी सामान का मूल्य होता है। आपको कहीं भी कैश ढो कर ले जानी की समस्या नहीं होती है और इसके अलावा बैंक या एटीएम की लाइन में लगने की भी समस्या नहीं होती है। इसमें आपको कहीं से और किसी भी समय पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध रहती है और साथ ही साथ आपको एक और बड़ा फायदा ये होता है कि आपके ऑफिस आवर में ही पेमेंट करने का कोई झंझट नहीं रहता।
इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग तो आजकल लगभग सभी लोग करने लगे हैं। हर एक आदमी कार्ड स्वाईपिंग ,ई- वॉलेट तथा मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपना काम आसानी से करने लगा है। डिजिटल लेन देन करना काफी आसान होता है लेकिन कभी – कभी इसमें लोग मुश्किल में पड़ जाते हैं। ये परेशानी लोगों को तब होती है जब आपका कोई सगे – संबंधी या कोई कहीं से भी पैसा ट्रांसफर करता है और वो पैसा आधे रास्ते में ही फंस जाए।
यह भी पढ़ें-UPI से लेकर USSD तक, जानिए डिजिटल पेमेंट के नए और अलग अलग तरीके
ऐसी स्थिति में हमें यही लगता है कि हमारा पैसा तो फंस गया और हमें हमारा पैसा अब कभी नहीं मिल पाएगा। तो आज आपके लिए ही हम खास खबर लाए हैं जिसको सुन कर आपका डर बिल्कुल गायब हो जाएगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आपके लिए एक प्लान ले कर आया है जिसके तहत डिजिटल लेन देन के दौरान हो रही गड़बड़ी के लिए आरबीआई ने अलग से लोकपाल नियुक्त करने का विचार किया है।
लेकिन आरबीआई ने अभी विचार किया है अभी इसको लागू करने में वक्त लग सकता है तो इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा । सूत्रों की मानें तो जनवरी माह के अंत तक डिजिटल बैंकिंग के लिए लोकपाल का चुनाव कर देगी । इसके लिए जनवरी में आपको नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा।