Post Office की जबरदस्त स्कीम, मात्र 2850 रुपए जमा कर 20 साल में पायें तक़रीबन 14 लाख रुपए, जानें विस्तार से
Money Bazar | पोस्ट आफिस में ऐसी कई जीवन बीमा की योजनाए हैं, जो ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को मनीबैक के साथ – साथ इंश्योरेंस कवर भी देती है। इन्हीं में से Post Office एक स्कीम है जो ना सिर्फ बेहद लुभावनी है बल्कि जबरदस्त फायदा भी दिलाती है। जानकारी के लिए बता दें कि इसकी शुरुआत वर्ष 1995 में की गई थी। एक वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा के अनुसार 31 मार्च, 2017 तक इस स्कीम के जरिए 146 लाख पॉलिसी की जा चुकी है। इस स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस 6 अलग-अलग बीमा योजनाएं पेश करता है।
Post Office की ‘ग्राम सुमंगल स्कीम’
Post Office की ये पाॅलिसी उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जिन्हें समय- समय पर पैसे की जरूरत पड़ती रहती है। इसका मैक्सिमम सम अश्योर्ड 10 लाख रुपए है। इस पाॅलिसी के तहत बीमित व्यक्ति जब तक जिंदा है उसको समय-समय पर मनीबैक का लाभ मिलता है और अगर बीमित व्यक्ति की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को कुल सम अश्योर्ड और बोनस मिलेगा। इस पॉलिसी के तहत 2850 रुपए का प्रीमियम जमा करने पर 20 सालों बाद करीब 14 लाख रुपए मिलेंगे।
कौन ले सकता है ये पाॅलिसी
Post Office पॉलिसी सुमंगल स्कीम दो अवधियों के लिए मिलती है, जिसमें 15 और 20 साल की अवधि शामिल है। इस पॉलिसी के लिए व्यक्ति की न्यूनतम उम्र 19 साल होनी चाहिए। अधिकतम 40 साल की उम्र तक इसमें एंट्री की जा सकती है। 40 की उम्र में एंट्री लेने पर पॉलिसी टर्म 20 सालों का हो सकता है। अगर 45 की उम्र में एंट्री लेते हैं तो मैक्सिमम पॉलिसी टर्म 15 सालों का होगा।
क्या है मनी बैक नियम
- 15 साल की पॉलिसी में 6 साल, 9 साल और 12 साल पूरे होने पर 20-20 परसेंट मनी बैक मिलता है।
- 20 साल की पाॅलिसी में 8,12 और 16 साल की अवधि पर 20-20 पर्सेंट मनी बैक मिलता है।
- दोनों ही अवधियों में पाॅलिसी मैच्योर हो जाने पर बोनस के साथ 40 परसैंट पैसा मिलेगा।
ऐसे मिलेंगे 14 लाख रुपए
- पॉलिसी में 8वें, 12वें और 16वें साल में 20-20 परसेंट के हिसाब से 1.4-1.4 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा।
- आखिर में 20वें साल में 2.8 लाख रुपये सम अश्योर्ड के रूप में भी मिलेंगे।
- प्रति हजार सालाना बोनस 48 रुपये है, 7 लाख रुपये के सम एश्योर्ड पर वार्षिक बोनस हुआ 33600 रुपये।
- पूरी पॉलिसी की अवधि यानी 20 सालों में बोनस हुआ 6.72 लाख रुपये. 20 सालों में कुल 13.72 लाख रुपये का फायदा होगा।
- बतौर मनी बैक 4.2 लाख रुपये पहले ही मिलेंगे और मैच्योरिटी पर एक साथ 9.52 लाख रुपये दिए जाएंगे।