पोस्ट ऑफिस की इस नई सर्विस से करोड़ो खाताधारकों को मिलेगा फायदा, यहाँ जाने
भारतीय पोस्ट ऑफिस, डाक सेवाओं के अतिरिक्त बैंकिंग सेवाएं भी उपलब्ध कराता है पोस्ट ऑफिस ने इन सेवाओं को लेकर एक बदलाव किया है जिससे की आपको बैंक संबधी सेवाओं के लिए अब कतार में नहीं लगना पड़ेगा और अब आप अपना कम घर बैठे ही कर पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोस्ट ऑफिस ने अपनी इन सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है, इसकी वजह से आप अब घर बैठे ही आरडी, पीएफ स्कीम और कोई भी बैंक सम्बन्धित काम आसानी से कर पाएंगे।
सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि पोस्ट ऑफिस आपके लिए कुछ ऐसी योजनाएं लाया है जिसके माध्यम से आप अपना खाता आसानी से खुलवाकर उसमें बचत भी कर सकते हैं। इसकी तरफ से आपको लाइफ इंश्योरेंस के तहत डाक लाइफ इंश्योरेंस तथा ग्रामीण लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डाक विभाग सरकारी एजेंट की तरह कार्य करता है। इस के जरिए वृद्ध लोगों के लिए पेंशन पेमेंट और महत्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी की योजना भी देता है।
घर बैठे ग्राहक कर सकते हैं ये काम
अब इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा ग्राहक अपने सारे काम कर सकते हैं। इसके द्वारा 17 करोड़ पीओएसबी खाताधारकों को ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
Post Office Scheme : मात्र 150 रुपये की सेविंग कर कमा सकते हैं 25 लाख रुपये
कैसे खोले पोस्ट ऑफिस में आरडी
पोस्ट ऑफिस में आरडी खोलना बहुत आसान है। इसे किसी भी पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है। इसके अतिरिक्त आप इसमें एक से ज्यादा अकाउंट भी खोल सकते हैं तथा ये छोटे बच्चों के नाम पर भी खोला जा सकता है। इस अकाउंट को पोस्ट ऑफिस ,बैंक जाकर या ऑनलाइन भी खुलवाया जा सकता है। अगर आप आरडी ऑफिस जाकर अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप कैश और चेक के माध्यम से खुलवा सकते हैं। इसकी एक सुविधा ये भी है कि आप इसे एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करा सकते हैं।
आरडी के होने वाले फायदे
इसकी खासियत ये है कि इसमें रेगुलर सेविंग के साथ साथ एफडी के भी फायदे मिलते हैं। इसमें ब्याज ऑफर तय होता है इस लिए इनकम की निश्चितता रहती हैं तथा बैंक कि तरफ से ऑफर्स भी आसानी से मिल पाते हैं। इसमें आप अपने किसी खास लक्ष्य के लिए राशि इकट्ठा कर सकते हैं । आरडी 10 साल तक के लिए होती है।