PAN-Aadhaar Linking: बदल गई पैन को आधार से लिंक करने की तारीख, जानें अब क्या है आखिरी तिथि
PAN-Aadhaar Linking | इस समय पूरे देश में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड होता हैं, आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट होता हैं जो एक आईडी प्रूफ होने के साथ-साथ एड्रेस प्रूफ भी होता हैं जबकि पैन कार्ड एक आईडी प्रूफ के रूप में कार्य करता हैं। सरकार के द्वारा बार-बार ये कहा जाता हैं कि सरकारी सेवाओं को लेने के लिए अपने आधार कार्ड को लिंक करवाना जरूरी हैं। इनकम टैक्स विभाग ने भी सभी पैन कार्ड धारकों को अपने आधार से लिंक (PAN-Aadhaar Linking) करने के लिए कहा था और जिसकी अंतिम तारीख 31 मार्च थी परंतु अब केंद्र सरकार ने इसमें रियायत देते हुए आधार को पैन से लिंक करवाने की आखिरी तिथि को बढ़ा दिया हैं। आइये जानते हैं कि अब सरकार ने कौन सी आखिरी तिथि रखी हैं आधार को पैन से लिंक करने के लिए।
PAN-Aadhaar Linking है जरूरी
आयकर विभाग द्वारा पहले भी कई बार ये कहा गया हैं कि अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक (PAN-Aadhaar Linking) करवाना जरूरी हैं, अगर कोई भी अपने पैन को आधार से लिंक नहीं करवाता हैं तो ऐसे में पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा निरस्त कर दिया जाएगा और जुर्माने के रूप में 1000 रुपये भी भरने पड़ेंगे। आधार को पैन कार्ड से लिंक करवाने हेतु केंद्र सरकार ने आयकर अधिनियम 1961 के अंतर्गत 234एच में जोड़ा गया हैं।
देश में घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में की गयी कमी, 1 अप्रैल से लागू होगी नई कीमत
कब तक करवा सकते हैं PAN-Aadhaar Linking
आयकर विभाग ने पहले आधार को पैन कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 तक रखी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण देश भर में हो रही मुश्किलों को देखते हुए आयकर विभाग ने अब अंतिम तारीख को 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून कर दी गई हैं। इस बारें में जानकारी आयकर विभाग ने ट्वीट करके दी, अब ऐसे लोगों के लिए काफी राहत भरी खबर हैं जिन्होंने अभी तक आधार को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया हैं।
कैसे करें PAN-Aadhaar Linking
अगर आप SMS के द्वारा अपने आधार को पैन कार्ड से लिंक करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने फोन से UIDPAN लिखकर उसके बाद अपना आधार नंबर और फिर अपना पैन नंबर लिखे, उसके बाद उस मैसेज को 567678 या फिर 56161 पर भेज दीजिये। इसके अलावा आप अगर आधार को पैन कार्ड से लिंक ऑनलाइन करना चाहते हैं तो उसके लिए आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाइये, जहां आपको link aadhar का ऑप्शन दिखाई देगा।
अगले चरण में आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर और अपना नाम दर्ज करें, उसके बाद उसमें कैप्चा कोड लिखिए और link adhaar पर क्लिक कीजिए, उसके बाद एक पेज खुल जायेगा जिसमें आपको ये दिखाई देगा कि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो चुका हैं।
Aadhaar Card में अब घर बैठे एड्रेस या फोन नंबर में करवाएं बदलाव, यह ऐप करेगा आपकी मदद
सर्विस सेंटर पर जाकर भी करा सकते हैं PAN-Aadhaar Linking
पैन और आधार लिंक करवाने के लिए मैसेज और ऑनलाइन तरीके के अलावा आप NSDL या UTITSL के सर्विस सेंटर में जाकर भी अपने आधार और पैन कार्ड को लिंक करवा सकते हैं जहां आपको annexure-1 फॉर्म भरकर जमा करवाना होगा और फॉर्म के साथ-साथ पैन और आधार कार्ड की कॉपी भी जमा करवानी होगी, यहां आपको आधार और पैन कार्ड को लिंक करवाने के लिए पहले से ही निर्धारित फी अदा करनी पड़ती हैं।