Gold-Silver Price Today : सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका, कीमतों में आई भारी गिरावट
Gold-Silver Price Today : अगर आप सोना-चांदी (Gold-Silver) की कोई वस्तु खरीदने की सोच रहें है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि आज सोना-चांदी का भाव (Gold-Silver Price) घटा है। बता दें कि वहीं पिछले दो दिनों से सोने की कीमतों में स्थिरता बनी हुई थी, लेकिन आज सोने (Gold) का दाम सस्ता हुआ हैं, जबकि चांदी (silver) की कीमत भी घटी है। तो चलिए जानते है कि आखिर सोने-चादीं (Gold-Silver Price) के भाव में कितनी गिरावट दर्ज की गई है।
Gold-Silver Price : जाने सोने की कीमत में कितनी गिरावट हुई
वहीं सोने कीमतों की बात करें तो आज 22 कैरेट सोने के 1 ग्राम की कीमत 4,833 रुपए हैं, जबकि कल के दाम 4,873 रुपए थे, यानि आज सोने के भाव में 40 रुपए की कमी हुई है। वहीं भोपाल-इंदौर सरार्फा बाजार में आज 22 कैरेट के 8 ग्राम सोने का दाम 38,664 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 38,984 रुपए थी, यानि दामों में 320 रुपए की कमी आई है, वहीं 24 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत 5,075 रुपए हैं, जबकि कल का भाव 5,117 रुपए था, यानि दामों में 42 रुपए की गिरावट हुई हैं।
इसके अलावा 24 कैरेट के 8 ग्राम सोने के दाम 40,600 रुपए हैं, जबकि कल 40,936 यह कीमत लागू थी, यानि सोने के भाव में 336 रुपए की गिरावट हुई है। बता दें कि इंदौर भोपाल सराफा बाजार में सोने का यही भाव लागू रहेगा, ऐसे में अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है।
Gold-Silver Price : जाने चांदी के भाव में हुई कितनी कमी
वहीं अगर चांदी के कीमतों की बात की जाए तो आज चांदी के भाव में भी कमी हुई है। आज एक ग्राम चांदी की कीमत 64.8 रुपए हैं, जबकि कल चांदी का दाम 66 रुपए था, यानि आज चांदी के दामों में 1.2 रुपए की गिरावट आई है। वहीं एक किलो चांदी के बार की कीमत आज 64,800 रुपए है, जबकि कल 66,000 रुपए थी, यानि दामों में 1,200 रुपए की घटौती हुई है। ऐसे में अगर आज आप चांदी खरीदने की सोच रहें हैं तो इस मौके का फायदा उठा सकते है।
22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
वहीं अगर 24 कैरेट गोल्ड की बात करें तो यह 99.9 प्रतिशत प्योर माना जाता है और 22 कैरेट करीब 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर ज्वेलरी तैयार किए जाते है, जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है।
बता दें कि 24 कैरेट सोने के ज्वेलरी नहीं बनाए जा सकते, इसलिए अधिकतर दुकानदार 22 कैरेट सोने की बिक्री करते हैं।
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें