Ola E-Scooter: एक दिन में 1 लाख से ज्यादा बुकिंग वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिल सकता है आधे से भी कम कीमत में, जाने कैसे
Ola E-Scooter | देश में जिस तरह दिनों-दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे है उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की गाड़ी चलाना बहुत मुश्किल होने वाला है। इसी वजह से धीरे-धीरे अब इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने लगी है, इलेक्ट्रिक कार और इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में मिलने लगे है। अभी हाल में ही ओला के द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने की घोषणा की गई है जिसके लिए 15 जुलाई से बुकिंग शुरू हो चुकी है।
मात्र 499 रुपये में ही OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola E-Scooter) की बुकिंग शुरू होते ही खरीदारों में इसको लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साह है, मात्र कुछ ही दिनों में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 1 लाख को पार कर गई है। वैसे अभी तक ओला के द्वारा इसको लांच करने की डेट और उसकी कीमत नहीं बताई गई है, इसी बीच ये खबर भी आ रही है कि केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी की वजह से इसकी कीमत में लगभग 55% की कमी आ सकती है।
Ola E-Scooter: इलेक्ट्रिक वाहन पर मिलती है सब्सिडी
अभी फिलहाल हीरो का इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में दौड़ रहा है, हीरो ऑप्टिमा HX इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 1.22 लाख है जिसमें केंद्र सरकार द्वारा लगभग 39 हजार की सब्सिडी मिलती है और दिल्ली सरकार द्वारा 15 हजार की सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी मिलने के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग 64000 हजार का पड़ता है, केंद्र सरकार वाली सब्सिडी तो सीधे डीलर को मिल जाती है जबकि दिल्ली सरकार वाली सब्सिडी सीधे ग्राहक के खाते में आती है।
सब्सिडी के बाद कितनी हो सकती है कीमत
मान कर चलते है कि ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 1.30 लाख रुपये होती है तो दिल्ली सरकार की तरफ से 15000 और केंद्र सरकार द्वारा 39000 रुपये की सब्सिडी मिलने के बाद कुल 54000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। सब्सिडी मिलने के बाद ओला स्कूटर की कीमत तकरीबन 75 हजार रह जाएगी तो आप इसे मात्र 75000 में ही अपने घर ले जा सकते है। ओला के द्वारा S1 और S1 प्रो मॉडल लांच किया जा सकता है।
Ola E-Scooter के फीचर्स
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 150 किलोमीटर चल सकता है, इसकी अधिकतम स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ होम चार्जर आएगा जिसे घर पर रेगुलर वॉल सॉकेट के साथ चार्ज किया जा सकेगा। अभी तक नार्मल स्कूटर में बूट स्पेस काफी कम होता है लेकिन ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर में बूट स्पेस काफी बड़ा है जिसमें आराम से दो हेलमेट आ जाएंगे।
OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola E-Scooter) 10 रंगो में मिलेगा जिसमें काला, सफेद, गुलाबी, नीला और लाल रंग मुख्य है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 18 मिनट में ही 50% तक चार्ज हो जाएगा जिससे आप 75 किलोमीटर का सफर कर पाएंगे। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलेगी जिससे ओला इलेक्ट्रिक एप के द्वारा स्कूटर के चार्जिंग स्टेटस के बारे में सटीक जानकारी मिलेगी।
400 शहरों में बनाए जाएंगे चार्जिंग पॉइंट
ओला कंपनी के द्वारा Ola E-Scooter के लिए देश भर के 400 शहरों में 1,00,000 से भी ज्यादा जगहों पर hypercharger की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस सुविधा की वजह से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने में समस्या नहीं आएगी, इस बात की जानकारी ओला की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है कि कौन से शहर में कंपनी के द्वारा चार्जिंग पॉइंट बनाये जाएंगे।