Money BazarNews

Elon Musk का नया ऐलान, बिना नंबर शेयर किए ट्विटर से कर पाएंगे ऑडियो-वीडियो कॉल

Elon Musk जबसे ट्विटर के CeO बने हैं तबसे वो लगातार इस प्लेटफार्म पर कई बदलाव का ऐलान कर चुके है जिनमे से कुछ को लागू भी किया जा चुका है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूजर जल्द ही बिना नंबर शेयर किए ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकेंगे। ट्विटर इंक के मुख्य कार्यकारी एलन मस्क (Elon Musk) ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आने वाली कॉल और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सहित नई सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। पिछले साल ही मस्क ने “ट्विटर 2.0 द एवरीथिंग ऐप” के लिए योजनाओं को हरी झंडी दिखाई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज (डीएम), लॉन्गफॉर्म ट्वीट्स और भुगतान जैसी विशेषताएं शामिल होंगी।

Elon Musk ने ट्वीट में किया ऐलान

Elon Musk

Elon Musk ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, “जल्द ही आपके हैंडल से इस प्लेटफॉर्म पर किसी से भी वॉयस और वीडियो चैट होगी, ताकि आप दुनिया में कहीं भी लोगों से अपना फोन नंबर दिए बिना बात कर सकें।” मस्क ने ट्वीट कर बताया कि ऐप के लेटेस्ट वर्जन में यूजर्स को थ्रेड में किसी भी मैसेज का रिप्लाई करने की सुविधा दी जाएगी।

ट्विटर पर कॉल फीचर आने से यह माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म मेटा के सोशल मीडिया एप्लिकेशन, फेसबुक और इंस्टाग्राम की कतार में आ जाएगा, जहां पहले से ही ऐसी सुविधा उपलब्ध है।

Elon Musk ने कहा कि बुधवार से ट्विटर पर एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज का एक संस्करण उपलब्ध होगा, लेकिन यह नहीं बताया कि कॉल एन्क्रिप्टेड होंगे या नहीं। ट्विटर ने इस सप्ताह ये भी कहा कि वह कई वर्षों से निष्क्रिय पड़े खातों को हटाकर और उसे संग्रहित कर सफाई प्रक्रिया शुरू करेगा। स्रोत- लाइवहिंदुस्तान.कॉम

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.