Lifestyle

इस दीवाली सिंपल लुक में दिखना चाहती है अट्रैक्टिव, तो फॅालो करें Vidya Balan का ये स्टाइल

Vidya Balan Festive Look : दिवाली का त्योहार आने में महज दो दिन बचे है, लेकिन कई दिन पहले से ही पूरे देश में इस पर्व को लेकर धूम है। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सितारें सभी इस फेस्टिवल की तैयारियों में जुटे है। जहां एक ओर सोनम कपूर दीवाली के लिए बेसन लड्डू बनाते दिखी, तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड इंडस्ट्री में महिलाओं की छवि को बदलने वाली जबरदस्त एक्ट्रेस विद्या बालन इस त्योहार को बड़े ही सिंपल अंदाज में मनाते दिखाई दी। अभी हाल ही में Actress Vidya Balan ने सोशल मीडिया पर अपने फेस्टिव लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है, इन तस्वीरों को देख आप भी अपनी नजरें उनपर से नहीं हटा पाएंगे।

वासी आपको पता होना चाहिए कि स्टाइल सेंस में विद्या बालन का कोई जवाब नहीं और बात जब किसी फेस्तिव सीजन की हो फिर तो साड़ी में वद्य का लुक, क्या ही कहना. उनका ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है, अगर आप भी इस दीवाली सिंपल लुक में अट्रैक्टिव दिखना चाहती है तो Vidya Balan के इस लुक को फॅालो करें।

साड़ी में Vidya Balan कि सिंपल्सिटी देख फैंस हुए दीवाने

बता दें कि विद्या बालन (Vidya Balan) ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवाली से पहले कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वो मेहंदी रंग की सिल्क साड़ी में नजर आ रही हैं, जिस पर गोल्डन बॉर्डर है और उसका गुलाबी रंग का पल्ल्लू है। अपनी साड़ी से मैच करते हुए विद्या बालन ने ऑरेज ब्लाउज पहना है, जिस पर गोल्डन रंग चढ़ा है। इन तस्वीरों में विद्या बहुत ही प्यारी नजर आ रही है, हर कोई उनकी सिंपल्सिटी की तारीफ कर रहा है।

Vidya Balan

इस तरह विद्या ने अपने लुक को किया कंप्लीट

फोटोस में आप देख सकते है कि Vidya Balan ने साड़ी के साथ गले में गोल्ड का नेकलेस, कानों में बड़े झुमके और हाथों में ग्रीन और लाल रंग की चूड़ी पहनकर इस लुक को कंप्लीट किया है। वहीं विद्या ने अपने बालों को बांधे रखा है और माथे पर लाल बिंदी और सिन्दूर लगाया है। विद्या इस लुक में बला की खूबसूरत नजर आ रही है।

देखें तस्वीरें

Vidya Balan

इन तस्वीरों में आप देख सकते है कि Vidya Balan के पीछे रंग-बिरंगे फूलों से एक खूबसूरत सी रंगोली बनी हुई है। वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है Gearing up for the festive season, candids and khushiyaan 🌺💛✨

बता दें कि विद्या के इस लुक पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट बॅाक्स में उनकी जमकर तारीफ करते दिखाई दे रहें है। हर कोई उनके इस अदा और सादगी का कायल हो गया है।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें