LifestyleViral

Nusrat Jahan: लक्जरी कारें, आलीशान बंगला और इतने करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं टीएमसी सांसद

Nusrat Jahan | हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है जिसमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार का चयन मतदान के द्वारा किया जाता है। देश में इस समय वैसे तो बहुत से राजनीतिक दल है जिनमें कुछ राष्ट्रीय स्तर पर है तो वही बहुत से दल केवल क्षेत्रीय स्तर तक ही सिमटे हुए है। ऐसा ही एक राजनीतिक दल है तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी है जो पिछले कुछ समय से मूल रूप से पश्चिम बंगाल में एक बड़ी पार्टी बनकर उभर कर आई है।

उसी तृणमूल कांग्रेस की एक सांसद है नुसरत जहां (Nusrat Jahan) जो काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है, कभी अपना धर्म परिवर्तन करके शादी करने को लेकर तो कभी अपनी उसी शादी को अवैध बताने को लेकर। आज हम आपकों बताने जा रहे है कि पश्चिम बंगाल से टीएमसी संसद नुसरत जहां की दौलत के बारे में बताने जा रहे है।

Nusrat Jahan पहली बार में बनी थीं सांसद

Nusrat Jahan

2019 में हुए आम लोकसभा चुनाव में नुसरत जहां ने तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा और पहली ही बार में उन्होंने भारी जीत हासिल की और देश की संसद तक पहुंच गई। अपने पहले चुनाव में ही जीत हासिल करने वाली नुसरत जहां ने आम जनता के बीच अपनी अलग छवि बनाई हुई है। 2019 में हुए लोकसभा चुनावों के लिए टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने वरिष्ठ नेताओं की जगह लोकप्रिय नुसरत जहां को पार्टी का टिकट दिया था। नुसरत जहां ने 2019 में अपने प्रतिद्वंद्वी जो भारतीय जनता पार्टी से थे, उन्हें लगभग 3.50 लाख वोटों से करारी शिकस्त दी थी।

Nusrat Jahan की है करोड़ो की संपत्ति

2019 लोकसभा चुनाव के लिए नुसरत जहां ने अपनी कुल संपति 2 करोड़ 90 लाख की घोषित की थी जिसमे से उनकी 90 लाख की संपत्ति चल संपत्ति हैं। चुनाव के लिए दिए हलफनामे में नुसरत जहां ने बताया था कि उनके बैंक में लगभग 30 लाख रुपये जमा है जबकि उनके पास 5 लाख रुपये कैश के रूप में उपलब्ध थे। इसके अलावा नुसरत जहां ने बीमा योजनाओं में भी अपने पैसे निवेश किये हुए है जो लगभग 2.50 लाख रुपये है।

Nusrat Jahan राजनीति में आने से पहले 2011 में फेयर वन मिस कोलकाता का खिताब जीत चुकी है और उसके बाद वो बंगाली फिल्मों में नजर आने लगी थी। नुसरत जहां बांग्ला फिल्मों की एक लोकप्रिय अभिनेत्री बन चुकी है और दर्शक उनके अभिनय को पसंद करने लगे है।

आलीशान गाड़ी और बंगले की मालकिन है Nusrat Jahan

Nusrat Jahan

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नुसरत जहां का एक बेहद ही आलीशान बंगला है जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ बताई जाती है। भले ही नुसरत जहां इस समय काफी लोकप्रिय हो चुकी है लेकिन वो अभी भी अपना समय बड़ी सादगी से निभाना पसंद करती है। नुसरत के पास दो आलीशान गाड़ियां BMW की 5 सीरीज कार और Ford की एंडेवर है जिनकी कुल कीमत तकरीबन 35 लाख रुपये है।

सूत्रों के अनुसार उन्होंने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए नुसरत ने 25 लाख रुपये का आयकर चुकाया था। नुसरत के पास इस समय लगभग 450 ग्राम के सोने और हीरे के आभूषण है जिनकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये है। नुसरत जहां के द्वारा दिये गए हलफनामे के अनुसार उन्हें अभी लगभग 1.70 करोड़ रुपये चुकाने है जिनमें उनके घर और कार के लिए गए लोन की किश्तें शामिल है।