Money BazarLifestyle

Video’s बनाएं बिना YouTube से कमा सकते है पैसे, आइये जानते हैं कैसे

Earn Money From YouTube : यूट्यूब की लोकफ्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, क्योंकि आजलक लोग YouTube से अच्छी खासी अर्निंग कर रहें है। ये पैसे कमाने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म बन चुका है। अवसर लोग अपना चैनल बना कर इसपर अलग-अलग तरह के वीडियोज अपलोग कर अच्छी इनकम कर रहे है। यूट्यूबर एक प्रोफेशन की तरह ग्रो कर रहा है और अधिकतर लोग यूट्यूबर बनना चाहते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि YouTube पर आप बिना चैनल क्रिएट किए भी ऐसे कई तरीके है, जिनके जरिए अच्छा इनकम कर सकते है। तो चलिए फिर जानते है…

जी हां, यूट्यूब ने आज कमाई के नए अवसर खोले हैं और अब सिर्फ वीडियो पोस्ट करना ही एकमात्र जरिया नहीं रह गया है। हम आपको कुछ ऐसी ही ऑनलाइन जॉब्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आप YouTube Channel के जरिए पैसे कमा सकते है।

YouTube पर जॅाब पाने के तरीके

YouTube

बने YouTube Video एडिटर

यूट्यूब पर वीडियो एडिटिंग भी एक अच्छा तरीका है पैसे कमाने का। आपने देखा होगा कि यूट्यूबर अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए अपनी वीडियो की क्वालिटी पर खास फोकस करते हैं, इसमें अपने अलग-अलग आइडिया डाल कर इसे और क्रिएटिव बनाते है। जिससे लोग इसे ज्यादा पसंद करें। यूट्यूबर वीडियोज को एडिट करने के साथ-साथ उसमें म्यूजिक, टेक्स्ट व एनिमेशन आदि को एड करने के लिए एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटर की तलाश करते हैं। चूंकि, आज यूट्यूब पर लाखों वीडियो चैनल हैं तो ऐसे में आप बतौर फ्रीलांस वीडियो एडिटर कई यूट्यूब चैनल के लिए वीडियोज एडिट कर सकते हैं।

YouTube

य़ह भी पढ़ें- What Happens to YouTuber Account When he Die | यूट्यूबर की डेथ हो जाए तो उसके चैनल का क्या होगा ?

बता दें कि इसके लिए आपको कैमटासिया, फोटोशॉप, एडोब प्रो आदि जैसे सॉफ्टवेयर की जानकारी होनी चाहिए। आप कई YouTube चैनल की लिस्ट बनाएं और ईमेल के जरिए अपना रिज्यूम और कवर लेटर भेजें। हो सकता है कि आपको रिस्पॉन्स मिलने में समय लगे, लेकिन एक बार जब आपको प्रोजेक्ट मिलने लग जाते हैं तो कुछ ही समय में आप खुद को स्थापित कर लेंगे।

YouTube चैनल मैनेजर की जॅाब

जैसे-जैसे चैनल की लोकप्रियता बढ़ती है, अकेले सब कुछ संभालना और मैनेज करना कठिन होता जाता है। ज्यादतर कंटेंट क्रिएटर YouTube पर अपने कंटेंट को लेकर बिजी रहते हैं, लेकिन कंटेंट के साथ-साथ चैनल की मेंटेनेंस पर भी उतना ही ध्यान दिया जाना बेहद आवश्यक होता है। VIdeo Upload करने से लेकर थंबनेल सेट करना, प्लेलिस्ट जोड़ना और नई प्लेलिस्ट बनाना, ये सभी ऐसे जरूरी काम हैं जिन्हें करने की आवश्यकता है। ऐसे में यूट्यूब चैनल क्रिएटर को एक Channel Manager की आवश्यकता होती है। यह प्रोफेशनल कमेंट सेक्शन पर भी खास नजर रखते हैं और कई तरह के कमेंट पर रिस्पॉन्स भी करते हैं। आप चाहें तो यूट्यूब चैनल के लिए बतौर फ्रीलांस मैनेजर काम कर सकते हैं या फिर फुल टाइम वर्क भी कर सकते हैं।

YouTube

यह भी पढ़ें- अब बिना इंटरनेट के भी इन तरीकों को अपनाकर आप देख सकते हैं YouTube वीडियो, जानें कैसे

बने YouTube वॉयस आर्टिस्ट

अगर आपकी अवाज अच्छी है तो आप अपने वॅायस के जरिए भी YouTube से पैसे कमा सकते है। आमतौर पर लोग समझते हैं कि सिर्फ कार्टून शो में ही वॉयस आर्टिस्ट की जरूरत होती है। जबकि ऐसा नहीं है। आज के समय में यूट्यूब पर ऐसे कई चैनल हैं, जिनमें लोग एनिमेशन, स्टोरीज या गेमिंग चैनल चला रहे हैं। इन्हें अच्छी आवाज की जरूरत होती है, जो अधिक से अधिक ऑडियंस को प्रभावित कर सके।

YouTube

यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के सबसे अमीर YouTuber’s, नंबर 3 के तो आप खुद भी होंगे दीवाने

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें