Lifestyle

Driving At Night : रात को कार चलाते हुए आंखों पर सामने से आ रहे दूसरे वाहन की Light से बचने के लिए आजमाएं ये ट्रिक्स

Driving At Night : छोटी या बड़ी किसी भी वाहन को ड्राइव करते समय अक्सर कई तरह की समस्याएं सामने आती है, इसलिए हमेशा चौकन्ना होकर ड्राइव करना चाहिए। वरना ये दुर्घटना को दावत दे सकती है। अब अगर कार ड्राइव (Car Driving) की ही बात करें, तो आपने अक्सर इस चीज को फेस किया होगा कि जब कभी आप रात में सफर (Driving At Night) करते है तो आपके आंखों के सामने से आ रहे दूसरे वाहन की लाइट (Light) पड़ती है, जिसकी रोशनी की चमक के कारण हमें कुछ दिखाई नहीं पड़ता, उस दौरान अगर आप सावधानी नहीं बरतते तो ये कभी-कभी एक्सिडेंट होने का कारण भी बन जाती है। वहीं कई लोग ऐसे भी है जिन्हें ऐसे समय में क्या करना चाहिए शायद इसकी जानकारी नहीं होती है। अगर आपके साथ भी ये कंडिशन होती है तो ऐसे में आप क्या करेंगे इस बारे में आज हम आपको विस्तार से बताएंगे, क्योंकि इस बात को जानना आपके लिए बेहद ही जरूरी है। तो फिर चलिए जानते है इसका ट्रिक्स…

Driving At Night : एडजेस्टर स्विच की जानकारी

वैसे छोटे बड़े वाहन चलाने वालों को ये जरुर पता होता है कि गाड़ी की हेडलाइट के दो ही “मोड”(तरीके) होते हैं, “लो बीम” यानी धीमी लाइट (निकट दूरी के लिए) और दूसरा हाई बीम या तेज Light (लंबी दूरी के लिए), लेकिन कभी-कभी हम इसे सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते हैं। वहीं सामने से जब किसी गाड़ी की तेज Light हमारे आंखों पर पड़ती है तो हमें बिल्कुल ही कुछ दिखना बंद हो जाता है। जिस वजह से हमें अपनी गाड़ी की स्पीड स्लो करनी पड़ जाती है, तो आपको बता दें कि टू-व्हीलर्स को छोड़कर हर तरह की गाड़ियों में हेड लाइट को एडजस्ट करने के लिए गाड़ी के डैशबोर्ड पर एक एडजेस्टर स्विच लगा होता है इसके सही इस्तेमाल की जानकारी बहुत कम लोगों को होती है। पहले आपको इसकी जानकारी देते है…

Driving At Night

Driving At Night : जाने ये ट्रिक्स

बता दें कि एडजेस्टर स्विच का कनेक्शन हमारी गाड़ी की हेडलाइट से होता है, जिसके अंदर एक छोटा सा उपकरण लगा होता है। जिसमें दोनों तरफ घूमने वाली एक मोटर लगी होती है और जब हम इस स्विच को घुमाते हैं तब वह छोटा सा उपकरण हेडलाइट के रिफ्लेक्टर को अप-डाउन करता है। अगर कभी इस तरह की समस्या का सामना हो तो रात के अंधेरे में गाड़ी को किसी दीवार के सामने खड़ा करके हेड लाइट को हाई बीम में जलाकर इस स्विच के द्वारा हेड लाइट को एडजस्ट कर दें। ध्यान रहें लाइट बिल्कुल सीधी रहनी चाहिए।

Light

ट्रक की Light पड़ने पर करें ये काम

अब वहीं दूसरी ओर आपके मन में ये सवाल भी आ रहा होगा कि अगर ट्रक की Light पड़ती है तो क्या करना चाहिए, क्योंकि हमारे कार के सामने तो ट्रक ऊंचा होता है और ड्राइवर ऊंचाई पर बैठे होते हैं और उन्हें तो हमारी गाड़ी की छत तक दिखाई देती है। वहीं हमारी गाड़ी की लाइट से इन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि हमारी गाड़ी की लाइट से उनकी ट्रक की लाइट भी ऊंचाई पर होती है। वहीं कुछ ट्रक वाले ऐसे भी होते है अगर इनसे डिपर मांगो फिर भी वो अपनी लाइट लो बीम में नहीं करते हैं। तो ऐसे कंडिशन में हमारे पास एक रास्ता है, जो हम आपको बताएंगे।

Driving At Night

बता दें कि ऐसी स्थिति में अपनी गाड़ी किसी कार इलेक्ट्रिशियन के पास ले जाएं और ड्राइवर वाली साइड की हेडलाइट कि बीम थोड़ी ऊपर करवा लें, जिससे सामने वाली गाड़ी के ड्राइवर के सीधे मुंह पर Light पड़े। बस हमें कुछ नहीं करना सामने वाला खुद डिपर मांगेगा। पर इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर सामने वाला डिपर पर मांगे तो उसे डिपर जरूर दें और अनावश्यक या सिर्फ तेज लाइट के लिए डिपर का इस्तेमाल ना करें। तो इसतरह से कुछ Driving At Night स्किल्स से आप इस कंडिशन में खुद को सेफ कर सकते है।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें