अगर आपके भी दांत हो गए हैं पीले, तो इस उपाय को अपनाकर झट से कर सकते हैं सफ़ेद
लोग अपने दांत पीले होने की समस्या से अक्सर परेशान रहते हैं| दरअसल हमारे दांत ज्यादा ऑयली खाने की वजन से होता हैं और यहीं ऑयल हमारे दाँतो पर जम जाता हैं| इतना ही नहीं दांत पीले होने के कई और कारण भी हैं जैसे- पान, गुटका, रेड वाइन, चाय, कॉफी, सिगरेट और मिठाइयाँ खाने के कारण भी होता हैं| गौरतलब हैं कि अगर आपके दांत हो गए हैं पीले तो निश्चित रूप से देखने में अच्छे नहीं लगते हैं और आपको सभी के सामने अपने पीले दाँतो की वजह शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती हैं| इसलिए आज हम आपको पीले दांत से छुटकारा कैसे पाये के नुस्खे के बारे में आपको बताने वाले हैं|
दांत हो गए हैं पीले तो सफ़ेद करने का ये है उपाय
यह भी पढ़ें : कोहनी हो या फिर घुटना या फिर अंडरआर्म्स के कालेपन को ठीक करने का ये है घरेलू नुस्खा
(1) बेकिंग सोडा और नींबू का पेस्ट बना ले और इस पेस्ट से ही आप अपने दांतों को घिसे क्योंकि ऐसा करने से आपके दाँत बिल्कुल दूध के जैसे सफेद हो जाएंगे| इस पेस्ट का आप इस्तेमाल सप्ताह में दो बार ही करे क्योंकि ज्यादा इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से आपके दांत का इनेमल कमजोर हो जाएगा और यदि सप्ताह में एक या दो बार करते हैं तो आपके दाँत का पीलापन दूर हो जाएगा|
(2) आप टूथपेस्ट में आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर भी ब्रश कर सकते हैं| ऐसा करने से भी आपके दाँतो का पीलापन दूर हो जाएगा| एक बात का ध्यान रखे के इस पेस्ट का इस्तेमाल आप सिर्फ सप्ताह में एक बार ही करें|
(3) आप बेकिंग सोडा में कुछ बूंद पानी मिलाकर अपने उँगलियों की सहायता से मंजन करे| ऐसा करने से भी आपके दाँतो का पीलापन दूर हो जाएगा|
(4) आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नींबू में ब्लीचिंग एजेंट्स होते हैं जो आपके दाँतो के पीलेपन को दूर करते हैं| आप अपने दाँतो पर सीधे तौर पर नींबू रगड़ सकते हैं या फिर नींबू के रस को थोड़े पानी में निकालकर कुल्ला करने से भी आपके दाँतो का पीलापन दूर हो जाएगा|