Lifestyle

Dark Lips : होठों का कालापन आपकी खूबसूरती में लगाता है दाग, तो अपनाएं ये घरेलू टिप्स

Dark Lips Care : बहुत से लोग है जिनके होठों (Lips) का कलर अचानक से ब्लैक (Black) होने लगता है। वहीं कुठ लोग ऐसे भी जिनके होठ (Lips) ज्यादा स्मोकिंग (Smoking) करने से काले (Black) हो जाते हैं और यह देखेन में अच्छे ना लगते है। अगर आप भी होठों (Lips) के कालेपन की समस्या से परेशान है, तो आज हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे (Homemade Tips) लेकर आए जिससे आप काले होठों (Dark Lips) की समस्या से छुटाकारा पा सकते है। तो चलिए जानते है…

दरअसल होठों का कलर डार्क (Dark Lips) होने के पीछे का कारण है विटामिन (vitamin) की कमी का होना। जिससे होंठों (Lips) का रंग खराब होने लगता है। इससे छुटकारा पाने के लिए हेल्दी डायट (Healthy Diet) को फॉलो करते रहें और विटामिन सी (Vitamin C) से भरपूर फल (Fruits) और सब्जियां (Vegetables) खाएं। साथ ही अपने होठों (Lips) की देखभाल करने के के लिए इन घरेलू तरीकों को अपना सकते हैं…

Dark Lips : कैसे कम करें होठों का कालापन

Dark Lip

1) अनार (Pomegranate)

अनार आपके होठों (Lips) के नैचुरल गुलाबी रंग को भी वापस ला सकता है। इसे लगाने के लिए एक चम्मच अनार (Pomegranate) के रस में चुकंदर का रस और गाजर (Carrot) का रस एक साथ मिलाएं। अच्छे रिजल्ट के लिए इसे दिन में एक बार अपने काले होंठों (Dark Lips) पर लगाएं। इसे आप दूध (Milk) में मिलाकर भी लगा सकते हैं। इसे लगाने का कोई भी साइड इफेक्ट (Side Effect) नहीं है।

DarK lip

2) जैतून का तेल- (Olive Oil)

जैतून का तेल (Olive Oil) यानी ऑलिव ऑयल हेल्दी स्किन और बालों के लिए फायदेमंद होता है। इसी के साथ ये गुलाबी होंठ (Pink Lips) भी दे सकता है और उन्हें मॉइस्चराइज भी कर सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आधा चम्मच चीनी (Sugar) और जैतून के तेल की कुछ बूंदों को मिलाकर स्क्रब तैयार करें। फिर अच्छे रिजल्ट के लिए हफ्ते (week) में एक बार इस मिश्रण से अपने होंठों को धीरे से स्क्रब करें।

DarK lip

3) बादाम का तेल- (Almond Oil)

बादाम का तेल (Almond Oil) आपके होंठों (Lips) को सॉफ्ट बनाने और पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने में काम कर सकता है। सोने से पहले अपने होठों पर तेल (Oil) लगाएं। आप बादाम के तेल में नींबू (Lemon) का रस भी मिला कर लगा सकते हैं। ये काले होठों (Dark Lips) को ठीक कर वापिस गुलाबी बनाने में मदद करता है।

DarK lip

4) एलोवेरा जेल- (Aloe Vera Gel)

रोजाना रात को अपने होठों (Lips) पर थोड़ा सा फ्रेश एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) लगाएं। यह आपके होठों को पोषण और हाइड्रेट करने में मदद करेगा, और समय के साथ धीरे-धीरे कालेपन (Darkness) को हल्का करेगा।

Dark Lip

5) गुलाब जल- (Gulab Jal)

इसमें कई हीलिंग वाले गुण होते हैं जो आपके होंठों (Lips) को सुखदायक और मॉइस्चराइज करने के लिए अच्छी तरह से काम कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच शहद में गुलाब जल (Gulab Jal) की एक बूंद मिलाकर अपने होठों (Lips) पर लगाएं। ऐसा दिन में दो से तीन बार करें।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें