Home Remedies for Acne : पिंपल्स के दाग हटाने के घरेलू उपाय
Home Remedies for Acne : बाहर की पॅाल्यूशन और धूल मिट्टी के कारण चेहरे पर गंदगी जम जाती है और जिससे पिंपल्स निकल आते है। ऐसे में इन्हें दूर करने के लिए आप चेहरे पर तरह-तरह के केमिकल प्रोडक्टस का इस्तेमाल करती है, जिससे कुछ समय के लिए इन पिंपल्स से छुटकारा तो मिल जाता है, लेकिन बाद में ये दोबारा निकल आते है। वहीं ये प्रोडक्टस हमारे चेहरे को और नुकसान पहुंचाता है। तो आज हम आपको इन्हें ठीक करने के कुछ घरेलू उपाय (Home Remedies for Acne) बताएंगे। जिन्हें आजमाकर आप इस समस्या से जल्द ही छुटाकारा पा सकेंगी।
Home Remedies for Acne : पिंपल्स के निशान हटाने के घरेलू उपाय
चीनी (Sugar)
पिंपल्स हटाने में चीनी काफी हेल्पफुल है। ये त्वचा में नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है, जो स्किन के पोर्स को साफ करने में मदद करता है। इसे लगाने से चेहरे का कालपन और डेड स्किन हट जाती है। इसके लिए आपको पीसी हुई चीनी और नींबू के रस को मिलाकर एक स्क्रब तैयार करें और इसे पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और हाथों से मसाज करते हुए 10 मिनट बाद पानी से धो लें, फिर मॉश्चराइज करें। ऐसा रोजना करने से आपको जल्द ही पिंपल्स (Home Remedies for Acne) की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
शहद (Honey)
इन जिद्दी पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए शहद काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। शहद हमारी त्वचा को साफ रखने में काफी मदद करता है। ये डेड स्किन की लेयर हटती है और त्वचा में कोलेजन की मात्रा बढ़ती है। ये आपकी त्वचा में जमा एक्सट्रा ऑयल को निकालने का काम करता है जिससे पोर्स बंद हो जाते हैं। इसके लिए आपको थोड़ सा शहद चेहरे पर लगाकर मसाज करें और फिर नॉर्मल पानी से धो लें। ऐसा करने ऐपको जल्द ही इस समस्या से छुटकारा मिलेगा।
दही (Curd)
दही स्कीन की समस्या के लिए रामबाण का काम करता है। ये हमारी त्वचा में नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है, जो Skin के पोर्स को कम करने में मदद करता है। इसमें लैक्टिक एसिड और प्रोबायॉटिक बैक्टीरिया होते हैं जो त्वचा के रूम छिद्रों को बंद करने में हेल्प करता है। आप इसका इस्तेमाल पोर्स में जमी गंदगी को साफ करने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा दही और बेसन का पेस्ट लगाने से त्वचा कोमल नजर आती है।
बेकिंग सोडा (Baking Soda)
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर आप पिंपल्स को हटा सकते है, यह स्किन के पोर्स को साफ करने में मदद करता है। ये पोर्स की सफाई गहराई से करता है। इसके लिए आप गर्म पानी और सोडा मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को करीब 30 सेंकड तक लगाएं रखें और सर्कुलर मोशन में मालिश करें। इसके बाद पानी से धो लें।
स्टीम लें (Steam)
पिंप्लस को दूर करने के लिए आप स्टीम भी ले सकती है। ये स्किन को हेल्दी रखने के लिए फायदेमंद होता है। ये आपकी त्वचा को पोर्स को खोलता है और क्लींजिंग प्रोसेस के लिए बहुत लाभदायक होता है। इसके लिए फेस स्टीमर का इस्तेमाल कर सकते है। एक बर्तन में पानी गर्म करके ऊपर से टॉवल का इस्तेमाल करता है। ऐसा करने से आपको पिंपल्स से जल्द ही छुटकारा मिलेगा।
एलोवेरा (Aloevera)
इन जिद्दी पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा बहुत मददगार है, ये आपके स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ ही आपके चेहरे से एक्सट्रा ऑयल भी निकाल देता है। एलोवेरा जेल रात में लगाना सबसे ज्यादा कारगर होता है। अगर आप एलोवेरा जेल में 4-5 ड्रॉप्स टी ट्री ऑयल की डालकर इसे रात में सोने से पहले चेहरे पर रोजाना लगाएंगी तो आपके पुराने से पुराने पिम्पल्स के निशान भी चेहरे से हट जाएंगे।
ऊपर बताएं गए घरेलू उपाय (Home Remedies for Acne) को आजमाकर आप जल्द ही पिंपल्स और उसके दागों से छुटकारा पा सकती है।
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें