Lifestyle

इस तरीके को अपनाने से सिंक के साथ नाली की पाइप लाइन भी हो जाएगी एक झटके में साफ

आजकल तो त्योहारों का सीज़न चल रहा है, लोग बहुत सारे पकवान बनाते हैं और खाते हैं। इसलिए घर के किचन में ही लोगों का ज्यादा समय लग जाता है। किचन में ही ज्यादा काम हो जाता है क्योंकि किचन के सिंक में ज्यादा बर्तनों का इस्तेमाल होता है और इस वजह से  ज्यादा बर्तनों के बोझ से अधिकांशतः उसका सिंक ब्लॉक हो जाता है। उसमें बचे हुए खाने के कुछ टुकड़े फंस जाते हैं जिससे पानी बाहर नहीं निकल पाता।

आज हम आपको अपने इस पोस्ट के द्वारा कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे की आपके पैसे भी कम खर्च होंगे और आप बिना किसी रसायन और आर्टिफिशियल केमिकल का प्रयोग किए आसानी से सिंक की सफाई कर सकते हैं।

सिंक साफ करने का जबर्दस्त तरीका

naali saaf karne ka ghrelu tarika

यह भी पढ़ें- पैरों के सफाई के लिए ‘फिश स्पा’ लेने गई थी लड़की, लेकिन हुआ कुछ ऐसा की गवां बैठी अपना ये अंग

किचन के पाइप की सफाई के बारे में जानकारी देते हुए जिविजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के प्रोफेसर और आईआईटी रुड़की से पीएचडी कर चुके डॉ डिडी अग्रवाल ने बताया कि बेकिंग सोडा और व्हाइट विनेगर का प्रयोग कर के किचन के पाइप की सफाई कर सकते हैं।और तो और अगर टैंक के पाइप में भी ब्लॉकिंग आ रही है तो उसको आप ब्लीचिंग पाउडर और हाइड्रोजन पैराक्साइड का प्रयोग कर के साफ कर सकते हैं।

सिंक को साफ करने के लिए तो सबसे पहले आपको आधा कप सिरका और एक कप बेकिंग सोडा लेने की जरूरत है। इसके लिए आप सबसे पहले सिंक में सोडा डालें उसके बाद उसके उपर से विनेगर यानी की सिरका डालें।

आप इन दोनो को एकसाथ डालेंगे तो इसमें से थोड़े बुलबुले निकलते हुए दिखाई देंगे, आप इस मिश्रण को थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर उसके बाद उसमें थोड़ी देर बाद धीरे-धीरे गर्म पानी डालें,आप जैसे जैसे उसमें गर्म पानी डालेंगे तो वैसे वैसे ही पानी के रिसाव से सिंक का पाइप खुलता चला जाएगा।

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.