HealthNews

World Aids Day : जानिए एड्स से जुड़े महत्वपूर्ण और रोचक तथ्य

1 दिसम्बर को आज सम्पूर्ण विश्व, एड्स दिवस मना रहा है। एड्स जो एक बहुत ही खतरनाक संक्रामक रोग है जो HIV वायरस से फैलता है। बता दें कि विश्व एड्स दिवस (World Aids Day) मनाने की शुरुवात वर्ष 1987 से हुई है। एड्स एक गंभीर रोग है जिसके बारे में आज हर कोई वाकिफ है की यह क्या है और किस वजह से होता है। आज हम आपको विश्व एड्स दिवस के मौके पर एड्स से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी देने जा रहे हैं जिसके बारे में हर किसी को जानना बेहद आवश्यक है।

World Aids Day पर एड्स से जुडी रोचक जानकारी

World Aids Day

AIDS का पूरा नाम – Acquired Immune Deficiency Syndrome है।

Acquired : जो आप ने प्राप्त किया
Immune : शरीर की प्रतिरक्षा
Deficiency : कमी
Syndrome : संलक्षन

HIV का पूरा नाम – Human Immune Deficence Virus

Human : मानव
Immune Deficiency : जो प्रतिरक्षा को कम करे
Virus : विषाणु

World Aids Day

  • एड्स का पहला मामला साल 1959 में अफ्रीका के कॉन्गो में सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
  • भारत में एड्स का पहला मामला वर्ष 1986 में चेन्नई में सामने आया था।
  • एड्स पर बनी पहली फिल्म (हॉलीवुड) ‘एंड द बैंड प्लेन ऑन’ थी।
  • 60 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान होने पर एचआईवी के वायरस मर जाते हैं।
  • HIV के विषाणु कमरे के तापमान ( 25 डिग्री ) पर भी सूखे खून में 10-15 दिन तक जीवित रह सकते है।
  • UNICEF के अनुसार दुनियाभर में अब तक करीब 36.9 मिलियन से ज्यादा लोग एड्स से संक्रमित हो चुके हैं।
  • भारत में एचआईवी के रोगियों की संख्या तक़रीबन 2.7 मिलियन के करीब है।

World Aids Day

  • एड्स को पूरी तरह से ठीक करने वाली अब तक कोई दवा नहीं बनी है।
  • वैज्ञानिकों द्वारा कुछ ऐसी दवाएं बनायीं गयी हैं जो ART (एंटीरिटरो वायरल थेरेपी) के साथ एचआईवी संक्रमित मरीज एक लम्बी और काफी हद तक निरोग जिन्दगी जी सकता है।
  • प्रतिदिन करीब 900 नए बच्चे पूरी दुनिया में एड्स का शिकार हो रहे हैं।
  • एड्स से संक्रमित व्यक्ति को काटा हुआ मच्छर अगर किसी दूसरे इंसान को काटता है, तो इससे एड्स नहीं फैलता है।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.