HealthNews

Tomato Flu : मंकी पॉक्स के बाद बच्चों में तेजी से फैल रही नई बीमारी, जानें लक्षण और बचाव के तरीके

Health Tips : जहां एक ओर पूरे विश्व में Covid और मंकीपॉक्स का आतंक फैला हुआ है, वहीं दूसरी ओर बच्चों में फैल रही नई बीमारी टोमेटो फ्लू (Tomato Flu In Kids) ने माता-पिता की Tension और बढ़ा दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, केरल में टोमेटो फ्लू के अब तक 86 मामले सामने आ चुके है। यह एक संक्रामक बीमारी है, जो एक-दूसरे में आसानी से फैल सकती है। इस गंभीर बीमारी के ज्यादा लक्षण 5 साल से कम उम्र के बच्चों में देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको इस Artical के जरिए ये बताएंगे कि इस खतरनाक बीमारी से अपने बच्चों कैसे सेफ रहे

क्‍या है Tomato Flu?

New Project 2022 08 22T185208.680
Tomato Flu

टोमैटो फ्लू ( Tomato Flu ) एक तरह की ‘हैंड, फुट एंड माउथ’ वाली बीमारी है। इसमें हाथ, पैर और मुंह लक्षण दिखते हैं। बच्चों को बुखार आना और फिर त्वचा पर लाल निशान पड़ना इसके लक्षण हैं। हाथ पैर और मुंह पर बड़े-बड़े दाने होने लगते हैं. इनका रंग लाल होता है जिसकी वजह से इस बीमारी का नाम टोमैटो फ्लू रखा गया है।

कैसे फैलता है टोमैटो फ्लू?

ये बेहद संक्रामक बीमारी Tomato Flu है, हालांकि अभी इसे लेकर ये स्पष्ट नहीं है कि ये बीमारी कैसे फैलती है। एक्‍सपर्ट्स इसे रेयर इंफेक्शन बता रहे हैं, जो डेंगू या चिकुनगुनिया के बाद हो सकता है। ये इनका साइड इफेक्‍ट भी हो सकता है। इससे बचने के लिए बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत बनाएं और हायजीन का ख्याल रखें।

New Project 2022 08 22T185241.187

टोमेटो फ्लू के लक्षण

एक्सपर्ट्स के मुताबिक टोमैटो फ्लू बीमारी का सबसे बड़ा लक्षण स्किन पर लाल फफोलों का आना है। इसके अलावा बच्चों या बड़ों में इससे ग्रसित होने पर तेज बुखार, मतली या उल्टी के लक्षण नजर आ सकते हैं। बुखार की वजह से शरीर में थकान रह सकती है और दस्त लगने के बाद शरीर में पानी की कमी होने लगती है। बॉडी में कई जगह दर्द होना भी इसका एक लक्षण है. बच्चों में अगर ये लक्षण नजर आ रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

New Project 2022 08 22T185306.192

Tomato Flu से ऐसे करें बच्चों को सेफ

  1. बच्चा अगर टोमेटो फ्लू से पीड़ित हो, तो उसके पास जाने पहले मास्क जरूर लगा लें और उसे दिए जाने वाले बर्तनों को अलग ही रखे. डाइट में उसे लाइट फूड दें और हो सके, तो ज्यादा से ज्यादा उसे लिक्विड फूड ही दें. बच्चा नारियल पानी पीने में सक्षम है, तो इसका उसे जरूर सेवन कराएं. ये स्वादिष्ट होता है और बच्चा उसे आसानी से पी भी लेगा.
  2. क्वारंटाइन करने के बाद बच्चे को हर दो घंटे में कुछ न कुछ लाइट खाने के लिए देते रहे. सुबह उठने पर उसे रात भर भिगोए हुए मुनक्का का पानी जरूर पिलाएं। टाइफाइड में आने वाले लक्षणों को भी इससे आसानी से दूर किया जाता है. ऐसे में टोमेटो फ्लू के होने पर ये हेल्दी ड्रिंक इम्यूनिटी को बूस्ट करेगी और बच्चा जल्दी रिकवर कर पाएगा.
  3. बच्चे का ऐसा डाइट प्लान बनाएं, जो उसकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करे. विटामिन सी वाले फूड्स जैसे नींबू, कीवी या अन्य का मरीज को सेवन कराएं। साथ ही उसके आसपास साफ-सफाई का भी खास खयाल रखें।

बता दें कि डेंगू के बाद पहली बार 1980 के दशक में इस बीमारी की जानकारी सामने आई थी, लेकिन अब यह किसी भी वायरल इनफेंक्शन के बाद देखने को मिल सकती है। हालांकि संक्रमण के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है, लेकिन संक्रमण के लक्षणों के आधार पर इसका नाम टोमैटो फ्लू रखा गया है। दरअसल स्किन पर होने वाले फफोले का रंग और कुछ हद तक आकार (blisters) टमाटर से मिलता-जुलता है। इसलिए फिलहाल इस बीमारी को टोमैटो फ्लू या टोमैटो फीवर बताया जा रहा है।