HealthNews

Coviself: अब घर बैठे कर सकते हैं Corona Test, ये है पूरी प्रक्रिया

Coviself | हमारा देश इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा हैं और इस समय देश के हर राज्य में कोरोना के बहुत से एक्टिव केस हैं, इसी बीच कोरोना टेस्टिंग से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई हैं। अब तक कोरोना की जांच कराने के लिए अस्पताल, प्राइवेट लैब या कोरोना टेस्टिंग कैम्प में जाना पड़ता था लेकिन भीड़ ज्यादा होने की वजह से बहुत से लोग टेस्ट नहीं करवा पा रहे थे और इसके अलावा कई बार टेस्ट करवाने के बाद रिपोर्ट भी नहीं मिल पाती थी। अब आप घर बैठे ही Coviself टेस्ट किट की मदद से कोरोना की टेस्टिंग कर सकते हैं और ये प्रक्रिया बेहद ही सरल हैं।

Coviself : ICMR ने भी दे दी है मंजूरी

Coviself

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा अब देश में कोरोना की होम टेस्टिंग को मंजूरी दी हैं जिसकी सहायता से अब कोई भी बेहद ही आसानी से घर बैठे-बैठे कोरोना की जांच कर सकते हैं। ICMR के द्वारा Coviself नामक कोरोना टेस्टिंग किट को मंजूरी दी हैं और इस किट का निर्माण MyLab कंपनी द्वारा किया गया हैं। भारत से पहले अमेरिका में ऐसी कोरोना टेस्टिंग किट का इस्तेमाल किया जा रहा हैं।

अभी तक कोरोना की जांच रैपिड एंटीजन या RT-PCR के द्वारा की जाती थी और इसके लिए मेडिकल एक्सपर्ट की आवश्यकता होती थी, कोरोना टेस्टिंग किट का इस्तेमाल बेहद ही सरल हैं। आपको अपना सैंपल किट में डालना हैं और मात्र 15 मिनट में आपको कोरोना का परिणाम मिल जाएगा। ये टेस्टिंग किट देखने मे प्रेगनेंसी किट की तरह होती हैं।

Black Fungus: कोरोना के बीच बढ़ा ब्लैक फंगस का खतरा, जानें इस बीमारी के लक्षण और बचाव के तरीके

क्या-क्या हैं Coviself टेस्टिंग किट में

MyLab द्वारा बनाई गई इस होम टेस्टिंग किट में आपको एक मैन्युअल मिलेगा जिसमे ये बताया गया हैं कि आप ये टेस्ट किस प्रकार कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको ये भी बताया गया हैं कि आप MyLab मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, इसमें आपको ट्यूब, nazel swab मिलेगा। ये टेस्टिंग किट सभी मेडिकल स्टोर्स में अगले सप्ताह से मिलनी शुरू हो जाएगी और मेडिकल स्टोर्स के अलावा ये टेस्टिंग किट ऑनलाइन फार्मेसी पोर्टल पर भी मिलनी शुरू हो जाएगी।

कैसे करें Coviself टेस्टिंग किट से टेस्ट

सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में MyLab मोबाइल एप्प डाउनलोड करनी होगी, इसके बाद आपको किट पर मौजूद QR कोड को मोबाइल एप्प में स्कैन करना होगा और फिर अपनी जानकारी भरनी होगी। टेस्ट करने से पहले अपने हाथों को अच्छे से धोने के बाद सूखा लीजिये, फिर ट्यूब को 2 से 3 बार हिलाए और फिर उसका ढक्कन खोल दीजिये।

अब nasel swab लीजिये और नीचे के हिस्से को पकड़ कर उसे तोड़ लीजिए और swab को बाहर निकाल लीजिए, अब जिसका आपको टेस्ट करना हैं उनकी नाक में इस nasel swab को 3-4 सेंटीमीटर तक डालना हैं और 5 बार घुमाना हैं। उसके बाद उस nasel सैंपल को ट्यूब में डाल कर उसे दबाने के बाद 10 बार हिलाना हैं, अब आपको nasel swab पर मौजूद ब्रेकिंग पॉइंट से उसे तोड़कर ट्यूब को बंद कर दीजिए।

images

अब आपको किट में जिसे कैसेट भी कहा जाता हैं उसमे उस ट्यूब से 2 बूंद डालिये, सबसे पहले आपको किट में C लाइन दिखाई देगी जिसका मतलब हैं कि आपका टेस्ट सही हुआ हैं, अब इसमें अगर C और T लाइन दोनों आती हैं तो इसका मतलब हैं कि आप कोरोना पॉजिटिव हैं, अगर T लाइन नहीं आती हैं तो इसका 15 मिनट तक इंतजार करना चाहिए क्योंकि T लाइन आने में 15 मिनट का समय लग सकता हैं पर अगर फिर भी T लाइन नहीं आये तो इसका मतलब आपका टेस्ट Corona Negative हैं।

Heart Attack Symptoms: ये है हार्ट अटैक के आम लक्षण, भूल से भी न करें नजरअंदाज

क्या करना चाहिए टेस्ट के बाद

जो भी आपके टेस्ट का रिजल्ट होगा तो आपको अपने फोन के एप्प में अलार्म बजने लगेगा, अब आपको टेस्टिंग किट की फोटो खींच कर एप्प में अपलोड करनी होगी जिसके बाद आपको ICMR के द्वारा आपके टेस्ट की रिपोर्ट मोबाइल में मिल जाएगी। अब टेस्ट करने के बाद किट में मौजूद Bio-Hazard बैग में इस्तेमाल की गई सभी चीजों को सील करके अच्छे से डिस्पोज कर दीजिए ताकि कोई और सैंपल के संपर्क में ना आए।