Health

Black Water : बॉलीवुड सेलेब्स से बिजनेस टाइकून Nita Ambani तक पीती है रोज, कीमत और खासियत सुन उड़ जायेंगे होश

Black Water : आपने ज्‍यादातर Celebrities को जिम के बाहर या एयरपोर्ट पर एक बॉटल में काला पानी (Black Water) कैरी करते अक्सर देखा होगा। इस पानी को पीने वालों में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से लेकर बिजनेस टाइकून नीता अंबानी (Neeta Ambani) तक के नाम शामिल है। लेकिन क्या आप जानते है कि एक ब्लैक वाटर (Black Water) में ऐसा क्या खास है जिसे अक्सर इन सेलब्स को पीते हुए देखा जाता है। शायद आपको ना पता हो, तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते और सबसे खास बात कि इस ब्लैक वाटर (Black Water) की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाने वाले है। क्योंकि इतने में आप एक महीने में एक मिडिल क्लास फैमिली के घर का आराम से राशन आ जाएगा।

क्‍या होता है Black Water

ब्‍लैक या अल्‍कलाइन वॉटर (Black Water) पानी ही होता है। म‍िनरल्‍स के नैचुरल रंग (Colour) के कारण है जो क‍ि इसे चारकोल रंग नजर आता है। बस इसमें ज्‍यादा म‍िनरल (Mineral) होते हैं। खाने या पीने की चीज का पीएच स्‍तर इस बात पर न‍िर्भर करता है क‍ि वो क‍ितना अल्‍कलाइन या एस‍िड‍िक है। नार्मल वाटर में पीएच (PH) लेवल 6 से 7 के बीच होता है वहीं, अल्‍कालाइन वॉटर (Water) का पीएच हमेशा 8 के ऊपर होता है।

Black Water

ब्‍लैक वॉटर का स्‍वाद कैसा होता है? (Taste of black water)


ब्‍लैक वॉटर (Black Water) भले ही देखने में काला लगे, लेकिन उसका स्वाद पानी जैसा ही होता है। इसमें मौजूद पीएच वैल्‍यू शरीर में एस‍िड‍िटी (Acidity) को बैलेंस करने में बहुत कारगर है। साथ ही इसे एनर्जी ड्र‍िंक या फ‍िटनेस ड्र‍िंक की तरह भी इस्‍तेमाल किया जाता है, क्योंकी इसे पीने से एनर्जी बढ़ जाती है।

Black Water

क्या ख़ासियत है ‘ब्लैक वाटर’ की?


अगर ब्लैक वाटर (Black Water) की ख़ासियत की बात करें तो ये न सिर्फ़ हमारे शरीर को हाईड्रेड रखता है, बल्कि इसमें pH लेवल भी काफी अधिक होता है, जिस कारण आपको कभी भी एसिडिटी की शिकायत नहीं होगी। ‘ब्लैक वाटर’ में pH लेवल 8.0 से अधिक पाया जाता है, जबकि आमतौर पर हम जो पानी पीते हैं उसका pH लेवल 6.5 के करीब होता है। म‍िनरल्‍स के नैचुरल रंग के कारण है ये चारकोल रंग नजर आता है। बस इसमें ज्‍यादा म‍िनरल होते हैं।

एक बोटल की कीमत 4000 रूपए

हम जो पानी पीते हैं उसकी कीमत प्रति लीटर 20 से 30 रुपये होती है, लेकिन ‘ब्लैक वाटर’ (Black Water) की क़ीमत अफ़ोर्ड कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। इसकी कीमत सुन आपके होश उड़ जाएंगे। ब्लैक वॉटर की एक बोतल की कीमत 4000 हजार होती है।

Anushka Sharma

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा काफी फिट एक्ट्रेस हैं और उनकी फिटनेस का राज पानी है। हालांकि वे साधारण पानी नहीं बल्कि ब्लैक वाटर पीती हैं। अनुष्का शर्मा को कई बार ब्लैक वाटर की बोतल के साथ देखा गया है।

Black Water

Urvashi Rautela

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी की खूबसूरती हर किसी को पसंद आती है. बॉडी से फिट दिखना, चेहरे में इतना सारा ग्लो रहना इस बात का सबूत है कि उर्वशी कुछ अलग चीजें करती हैं, तो वो अलग चीज काला पानी यानी ब्लैक वाटर है। उर्वशी रतौला को कुछ समय पहले एयरपोर्ट पर ब्लैक वाटर की बोतल के साथ देखा गया था जिसे वे पी रही थीं जिसकी कीमत 3000 रुपए प्रति लीटर बताई जाती है।

Black Water

Virat Kohli

इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल है। विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट स्पोर्ट्समैन में गिने जाते हैं। विराट अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं, यही कारण है कि वह कई सालों से महंगा पानी पी रहे हैं, वहीं विराट कोहली और उनका महंगा पानी काई बार चर्चा की विषय भी बन चुका है। बता दें कि विराट जो काला पानी पीते हैं उसकी कीमत ₹4000 प्रति लीटर है।

Black Water

Malaika Arora

48 वर्षीय मलाइका अरोड़ा भी ख़ुद को फ़िट रखने के लिए ‘ब्लैक वाटर’ का इस्तेमाल करती हैं। मलाइका को देखकर कोई कह नहीं सकता है कि वो 47 साल की है, लेकिन खुद को फिट रखने के लिए वो जिम में काफी समय बिताती हैं। मलाइका की फिटनेस देखकर कोई नहीं यह बता सकता कि उनकी उम्र क्या होगी।

Black Water