Happy Teddy Day My Love: WhatsApp Messages and Best Quotes for your Partner
10 फरवरी पूरे विश्व भर में Teddy Day के रूप में बेहद उत्साह और प्रेम के साथ मनाया जाता है। यह वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी से पांच दिन पहले आता है। यह वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन है और Rose Day, Propose Day और Chocolate Day के बाद आता है। टेडीज को किसी के प्रियजनों को सौंपना Teddy Day का एक अनिवार्य हिस्सा है। टेडी बियर सबसे अधिक आराम देने वाले नरम खिलौनों में से एक है, इसलिए वे हमारे प्रियजनों के लिए सही उपहार बनाते हैं। टेडी बियर प्यार, खुशी के प्रतिक भी हैं।
यहां हमारे पास शुभकामना, व्हाट्सएप और फेसबुक स्टेटस, आदि का एक संग्रह है जिसे आप टेडी बियर के साथ अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं:
Teddy Day पर अपने साथी को भेजें ये शुभकामनाएं
काश मेरी जिन्दगी में भी
वो खूबसूरत पल आ जाए
मेरा टेडी मिलते ही
किसी को मुझसे भी प्यार हो जाए
भेज रहा हूं टेडी तुम्हें प्यार से,
रखना तुम इसे संभाल के,
मोहब्बत अगर है तो भेज दो,
एक टेडी मुझे भी प्यार से.
टेडी डे की शुभकामनाएं
आजकल हम हर टेडी को देख कर मुस्कुराते है,
कैसे बताये उन्हें…
हमें तो हर टेडी में वो ही नज़र आते हैं।
टेडी डे की बधाई
टेडी- टेडी पास तो आओ,
उनको भी अपने साथ ले आओ,
बैठे हैं हम तन्हा कब से,
उनको हमारी याद दिलाओ.
टेडी डे की शुभकामनाएं
Happy Teddy Day 2021: Best Whatsapp Wishes and Message for your Partner
Like teddy bears are mushy, cute, and adorable, my girlfriend is also loving, loyal, and pretty. Happy teddy day girlfriend!
A girl without a teddy bear is without her best friend. Happy teddy day sweetheart!
On Teddy Bear Day, accept this message as my promise to be your cuddly bear for life with an unlimited supply of hugs
The soft cuddly teddy is there to show, I will always be there for you. This you should know. Happy Teddy Day!