Lifestyle

Creative Ideas: पुरानी जीन्स को फेंकने की बजाय ऐसे करें री-यूज, हर कोई करेगा तारीफ़

Creative Ideas | हम में से बहुत से लोगों को जीन्स पहनना पसंद होता है क्योंकि जीन्स को आप किसी भी शर्ट या टीशर्ट के साथ आसानी से पहन सकते है। जीन्स जल्दी से गन्दी भी नहीं होती है और इसे पहनकर आप काफी आराम भी महसूस करते है, कई बार ज्यादा समय तक जीन्स का प्रयोग करने से या तो वो काफी पुरानी हो जाती है या फिर कभी किसी भी वजह से जीन्स फट जाती है और कई बार हम किसी भी एक जीन्स को पहनकर बोर हो जाते है तो ऐसे में हम लोग जीन्स को फेंक देते है। आपकी पुरानी जीन्स भी आपके बहुत काम आ सकती है, आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ शानदार आईडिया (Creative Ideas) जिससे आप अपनी पुरानी जीन्स को बहुत से कामों में किस प्रकार इस्तेमाल कर सकती है।

Creative Ideas: पुरानी जीन्स को ऐसे करें री-यूज

पुरानी जीन्स को फेंकने की बजाय ऐसे करें री-यूज

Women Jeans: इन बातों का रखें ध्यान और जीन्स में भी आप दिखेंगी एकदम स्टाइलिश

अगर आपके घर में कोई स्कूल में पढ़ाई करता है तो आप उसके लिए पुरानी जीन्स की मदद से स्कूल बैग तैयार कर सकते है। इसके लिए आपको थोडा क्रिएटिव करना होगा (Creative Ideas) जीन्स को पैरों की तरफ से काटना होगा और फिर उसे एक साइड से सिलना होगा, जब वो सिल जाए तो उसमें दो स्ट्रिप की एक पट्टी लगाए। अब उस दूसरे पार्ट में बैग को बंद करने के लिए दो या तीन बटन या फिर हुक लगा लीजिए। स्कूल बैग के अलावा आप चाहें तो इससे शॉपिंग बैग भी तैयार कर सकते है।

पुरानी जीन्स से बना सकते है हेयर बैंड्स

घर में ऐसी बहुत सारी चीजें मौजूद होती है जिसका क्रिएटिव तरह (Creative Ideas) से इस्तेमाल किया जाए तो कोई नई चीज बन सकती है, अगर आप चाहें तो आप पुरानी जीन्स के द्वारा हेयर बैंड्स भी तैयार कर सकते है, हेयर बैंड्स बनाने के लिए जीन्स में घुटने से नीचे के हिस्से को तीन हिस्सों में काट लीजिए। अब जिस तरह चोटी गुंथी जाती है तो उसी प्रकार गूंथते हुए दोनों हिस्सों पर गांठ लगा लीजिए और नीचे वाले हिस्से को थोड़ा खुला रहने दे। अब आप इसे अपने बालों पर आगे की तरफ लगा सकते है और पीछे से खुले हुए हिस्से को भी बांध लीजिए।

स्लिपर्स भी कर सकते है तैयार

Old Jeans

आजकल बाजारों में डेनिम स्लिपर्स का फैशन चल रहा है आप में से बहुत से लोगों ने भी बाजार में ऐसी चप्पल अवश्य देखी होंगी। अब आप अपनी पुरानी जीन्स की मदद से अपने लिए डेनिम स्लिपर्स बनवा सकते है, आप बाजार से अपनी चप्पल के साइज का चमड़ा लाने के बाद अपनी पुरानी जीन्स के कपड़े को उस चमड़े के आकार में काट लीजिये। इसके बाद आप इस मोची के पास ले जाकर इस पर मजबूत सिलवाई करवा सकते है। स्लिपर्स के ऊपर स्ट्रिप लगाने के लिए आप कपड़े से बनी स्ट्रिप को काटकर लगा सकती है।

इन कामों में भी हो सकता है इस्तेमाल

पुरानी जीन्स का इस्तेमाल घर की रसोई में भी किया जा सकता है, रसोई में इसका इस्तेमाल आप किचन क्लॉथ के रूप में कर सकती है। इसके लिए आप जीन्स के चौड़े वाले हिस्से को काट लीजिये और उसकी साइड को ट्रिम कर लीजिए। इसके बाद आप उसके इस्तेमाल रसोई की स्लैब, बर्तन इत्यादि को साफ करने में कर सकते है।

पुरानी जीन्स का इस्तेमाल आप वैक्सिंग करने के लिए भी कर सकते है, आप पुरानी जीन्स से वैक्सिंग स्ट्रिप बना सकते है क्योंकि जीन्स का कपड़ा अन्य कपड़ो की तुलना में ज्यादा मजबूत होता है। आप इसे अपनी जरूरत के हिसाब से काट सकते है, वैक्सिंग करने के बाद गर्म पानी में साबुन के साथ भिगोने के बाद धोने से आप इनका कई बार इस्तेमाल कर सकते है।