Mobile की बैटरी फटने से हुई बच्चे की मौत, फ़ोन चार्ज करते समय कभी ना करें ये गलतियां
Mobile Phone जिस तरह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुका हैं उसी प्रकार मोबाइल फोन हमारी जिंदगी के लिए जानलेवा भी है, हम लोगों को मोबाइल फोन का उपयोग बहुत संभलकर करना चाहिए और बेवजह फोन पर चिपके नहीं रहना चाहिए। हम लोगों की सहायता के लिए ही Mobile Phone का ईजाद किया गया था लेकिन अब हम लोग मोबाइल के इतने ज्यादा अभ्यस्त हो चुके हैं कि हर समय हमारे हाथ में मोबाइल फोन रहता हैं रात को सोते समय भी हम फोन को अपने पास ही रख कर सोते हैं। अभी हाल में ही एक ऐसी घटना सामने आई हैं जिसने हम सब को हैरान करने के साथ-साथ एक सबक भी दे दिया हैं।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बीते दिनों एक बच्चे की मौत मोबाइल की बैटरी फटने के कारण हो गई थी, दरअसल मोबाइल ब्लास्ट के समय बच्चा फोन को अपने हाथ में उसकी बैटरी चार्ज कर रहा था। बैटरी में ब्लास्ट होने की वजह से वो बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था, ऐसे मामलें हमने पहले भी देखे हैं जब मोबाइल की बैटरी फट गई हो। आज हम आपको कुछ ऐसी जरूरी बात बताने जा रहें हैं जिनको ध्यान में रखने से आप भविष्य में ऐसे हादसों से बच सकते हैं।
Mobile चार्ज करते समय रखें ध्यान
एक बात का हमेशा ध्यान रखे कि जब भी आप फोन को चार्ज पर लगाये तो फोन को उपयोग में ना लाए, फोन चार्ज होते समय ना तो मोबाइल पर बात करे और ना ही मोबाइल पर गेम खेले। जब भी आप फोन को चार्जिंग पर लगाए तो उसे अलग रख दे, अगर हो सके तो फोन को चार्जिंग पर लगाते समय मोबाइल को स्विच ऑफ कर दीजिए।
Sonam Wangchuk का नया आविष्कार, अब भारतीय सैनिकों को नहीं सहनी पड़ेगी सर्दी की मार
ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करें Mobile
बहुत बार ये देखा गया हैं कि हम लोग मोबाइल चार्ज करते समय जो भी चार्जर दिखाई देता हैं उसी से फोन चार्ज करना शुरू कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना बिल्कुल गलत हैं। हमेशा जब भी आप फोन को चार्जिंग पर लगाए तो इस बात का ध्यान रखें कि आप उसी मोबाइल के चार्जर से ही फोन को चार्ज करें, अगर आपके मोबाइल का चार्जर खराब हो गया हैं तो ओरिजिनल चार्जर ही खरीदे। हर मोबाइल फोन की चार्जिंग सपोर्ट अलग-अलग होती हैं इसलिए फोन को उसी फोन के चार्जर से चार्ज करना ही सही रहता हैं, इसके अलावा पावर बैंक भी ओरिजनल ही यूज कीजिये।
इन बात का ध्यान रखना भी जरूरी
रात को फोन को अपने साथ रख कर नहीं सोना चाहिए, अगर आपका फोन लगातार गर्म हो रहा हैं तो फोन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए थोड़ी देर के लिए फोन का इस्तेमाल करना बंद कर दीजिए। कभी भी रात पर फोन को चार्जिंग पर नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इस वजह से फोन ओवरचार्ज हो जाता हैं और फोन में समस्या आनी शुरू हो जाती हैं। फोन में कभी भी ऐसी कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं करनी चाहिए जिसमें बैटरी की खपत ज्यादा होती हो, अगर फोन की बैटरी खराब हो गई हैं तो सिर्फ ओरिजिनल बैटरी ही फोन में डालनी चाहिए, क्योंकि लोकल बैटरी की वजह से फोन भी खराब हो सकता हैं।