Lifestyle

Ambani Family Education: अनिल अंबानी से नीता अंबानी तक, जानें किसने की हैं कितनी पढ़ाई

Ambani Family Education | देश में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने अंबानी का नाम नहीं सुना होगा, कहने को दुनिया में वैसे तो बहुत से बिज़नेसमैन हैं जिन्होंने अपने दम पर सफलता के बड़े मुकाम हासिल किए हैं इन्ही बिज़नेसमैन में एक नाम हैं मुकेश अंबानी। इनका नाम देश के सबसे बड़े बिज़नेस मैन के तौर पर लिया जाता हैं, इसी वजह से हर किसी को उनके परिवार के बारें में जानने की उत्सुकता रहती हैं। आज के इस लेख में हम आपकों अंबानी परिवार के हर सदस्य ने कितनी पढ़ाई की हैं उसके बारें में बताने जा रहें हैं।

Mukesh Ambani की पढ़ाई

Mukesh Ambani PTI
Mukesh Ambani

मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के हिल गार्डन हाई स्कूल से की थी, इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई मुंबई के ही सेंट ज़ेवियर कॉलेज से की। इसके आगे की पढ़ाई मुकेश अंबानी ने इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीई की पढ़ाई पूरी की। आगे बढ़ते हुए हैं 1980 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से उन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल की।

कहां तक पढ़ी हैं Neeta Ambani

813015 00 nita ambani 1
Nita Ambani

नीता अंबानी ने भी अपने पति मुकेश अंबानी की तरह परिवार का नाम रोशन किया हैं खेल-कूद से लेकर व्यापार तक हर क्षेत्र से नीता अंबानी जुड़ी हुई हैं। नीता अंबानी ने मुंबई के नरसी मंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स के क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। पढ़ाई के अलावा नीता अंबानी एक प्रोफ़ेशनल भरतनाट्यम नृत्यांगना भी हैं।

कितनी पढ़ाई की हैं Anil Ambani ने

https specials images.forbesimg.com imageserve 5e875f83bf94c200067fca84 0x0.jpg background000000cropX1511cropX21691cropY151cropY21232
Anil Ambani

मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के ही हिल गार्डन स्कूल से की, जिसके बाद उन्होंने साइंस क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री किशनचंद चेलाराम कॉलेज से की। उन्होंने एमबीए की पढ़ाई 1983 में पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से की।

Tina Ambani कहां तक कर चुकी हैं पढ़ाई

टीना अंबानी जो अनिल अंबानी की पत्नी हैं उन्होंने स्कूली स्तर की पढ़ाई मुंबई के ही एमएम पुपिल्स स्कूल से की, बाद में 1975 में उन्होंने फेमिना टीन प्रिंसेस ऑफ इंडिया की प्रतियोगिता भी जीती थी।

Akash Ambani की पढ़ाई

Akash Ambani
Akash Ambani

आकाश अंबानी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे हैं उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से की, इसके बाद उन्होंने इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की और बैचलर की डिग्री हासिल की। बाद में आकाश आगे की पढ़ाई करने के लिए वो अमेरिका चले गए जहां उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की।

Shloka Ambani कर चुकी हैं कहां तक पढ़ाई

श्लोका अंबानी इस खानदान की नई नवेली बहु हैं श्लोका अंबानी ने स्कूली पढ़ाई आकाश अंबानी की ही तरह धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की, इसके बाद वो अमेरिका चली गई जहां उन्होंने न्यूजर्सी की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से ही एंथ्रोपोलॉजी की शिक्षा हासिल की। आगे वो लंदन गई जहां से उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई पूरी की, इन सबके अलावा श्लोका अंबानी कानूनी शिक्षा में मास्टर डिग्री भी हासिल कर चुकी हैं।

जानिए Isha Ambani की शिक्षा के बारें में

ईशा अंबानी ने भी स्कूली पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की, जिसके बाद वो अमेरिका चली गई जहां उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में बैचलर डिग्री हासिल की।

कहां तक पढ़े हैं Anant Ambani

मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने स्कूली पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की और आगे की पढ़ाई आइसलैंड की ब्राउन यूनिवर्सिटी जाकर ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।

जय Anmool Ambani पढ़े हैं यहां तक

1472140239 1571
Jai Anmol Ambani

अनिल और टीना अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी ने स्कूली स्तर की पढ़ाई कैथेड्रल एंड जॉन केनन स्कूल से की, इसके बाद वो ब्रिटेन चले गए जहां उन्होंने वारविक बिज़नेस स्कूल से पढ़ाई की। इसी यूनिवर्सिटी से ही उन्होंने बीएससी मैनेजमेंट की पढ़ाई की। बाद में उन्होने ओक्स स्कूल से आगे की पढ़ाई की।

जानिए Jay Anshul Ambani की पढ़ाई के बारें में

अंशुल अंबानी जय अनमोल अंबानी के छोटे भाई हैं और उन्होंने अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल बिजनेस से बिजनेस मैनेजमेंट की शिक्षा प्राप्त की।