Inspirational Stories

IAS Isha Duhan : दबंग लेडी अफसर जिसने अकेले ही भू-माफियाओं पर कसी थी नकेल, चंदौली में मिली पोस्टिंग

Inspirational Story of IAS Isha Duhan : हमारे देश में कई ऐसी तेज तर्रार लेडी ऑफिसर है जिनकी गिनती दंबग IAS अफसर के रुप में की जाती है। जिन्हें अपने काम करने के अंदाज से खूब पॉपुलैरिटी मिली है। जिनके नाम से बड़े-बड़े गुंडे-बदमाश थर-थर कांपने लगते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही IAS Officer के बारे में बताने जा रहे है, जो कभी खनन माफियाओं के लिए खौफ का दूसरा नाम हुआ करती थी। इनके आगे बड़े-बड़े खनन माफियां नतमस्तक हो चुके है। चलिए अब जानते है कौन है ये दबंग लेडी अफसर है…

IAS Isha Duhan: तेज–तर्रार IAS अफसरों में होती है गिनती

हम बात कर रहें है महिला आईएएस ईशा दुहां (Isha Duhan) की, जो अभी हाल ही में यूपी के चंदौली जिले की की नई डीएम बनी है। ईशा दुहन की गिनती तेज-तर्रार आईएएस अधिकारियों में होती है। ईशा 2014 बैच की IAS Officer के रूप में बतौर डीएम पहली पोस्टिंग है। इससे पहले वह असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के रूप में मेरठ, मुख्य विकास अधिकारी के पद पर बुलंदशहर और मेरठ में काम कर चुकी हैं और वर्तमान में वाराणसी में वाराणसी विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद पर कार्य कर रही थी। ईशा की गिनती तेज–तर्रार आईएएस अफसरों में की जाती है तथा उन्हे कड़ी फैसले लेने के लिए जाना जाता है। अभी हाल ही में हुए तबादलों में ईशा दुहन (IAS Isha Duhan) को चंदौली की कमान सौंपी गयी है

हरियाणा की रहने वाली हैं IAS Isha Duhan

IAS Isha Duhan

हरियाणा के पंचकुला की रहने वाली ईशा दुहन ने पटियाला से बी टेक बायोटेक्नोलॉजी करने के बाद सिविल सर्विसेज़ के क्षेत्र में जाने का निश्चय किया और पहले ही प्रयास में 59वीं रैंक हासिल किया। वाराणसी में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर ईशा दुहन का नाम भू माफियाओं के लिए बुरे सपने से कम नहीं था।

भू माफियाओं से अकेले लिया था लोहा

IAS

यह भी पढ़ें- दबंग IPS Officer जो रियल ही नहीं रील लाइफ में भी हिट है, अपराधी खाते है इनके नाम से खौफ

बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वाराणसी के राजातालाब की SDM रहने के दौरान सरकारी तामझाम से दूर IAS Isha Duhan 2017 में अकेले ही खनन माफियाओं से लोहा लेने निकल पड़ी थी। ग्रामीणों की मदद से उन्हें पकड़ भी लिया। इसके अलावा राजातलाब तहसील में एसडीएम पद के दौरान एक व्यक्ति द्वारा पान खाकर उनके कक्ष में घुसना उसे भारी पड़ गया था। आईएएस ईशा दुहन ने उसे फटकारते हुए उसपर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया था।

IAS

यह भी पढ़ें- India’s First Blind IAS: आँखों की रोशनी गई लेकिन हौसला नहीं, कुछ ऐसा रहा देश की पहली नेत्रहीन आईएएस प्रांजल पाटिल के संघर्ष का सफ़र

IAS ईशा दुहन का 17 अप्रैल 2018 को बनारस से तबदला हुआ था। उन्हें बुलंदशहर का सीडीओ बनाया गया था। ईशा दुहन ना सिर्फ एक तेज-तर्रार IASअफसर हैं, बल्‍कि वाराणसी जिला प्रशासन की ये युवा सदस्‍य भविष्‍य की काशी के निर्माण संबंधी योजनाओं में अहम भूमिका निभा चुकी हैं।

अवैध निर्माणों पर चलवा चुकी है बुल्डोजर

वीडीए उपाध्यक्ष रहने के दौरान कई अवैध निर्माणों पर बुल्डोजर चलवा चुकी हैं। दबंग लेडी IAS अफसर ईशा दुहन की जनता में छवि जनप्रिय अधिकारी के रूप में है। ईशा दुहन अपने पिता से काफी प्रभावित रहीं हैं। इनके पिता ईश्वर दुहन आईटीबीपी में डीआईजी रह चुके हैं।

IAS

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें