Biography

Mahendra Singh Dhoni Biography in Hindi | महेंद्र सिंह धोनी का जीवन परिचय

Mahendra Singh Dhoni, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे सफलतम विकेट कीपर्स में से एक। जी हाँ, ये वो नाम है जो आज की तारीख में किसी तरह के पहचान का मोहताज नहीं है, भारतीय क्रिकेट के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक और दुनिया के सबसे बेस्ट फिनिशर माही के दीवाने ना सिर्फ क्रिकेट प्रेमी ही हैं बल्कि दुनिया के कई अलग अलग क्षेत्र की मशहूर हस्तियाँ भी धोनी के खेल और उनके स्टाइल की दीवानी है। आज हम आपको “कैप्टन कूल” का जीवन परिचय (Mahendra Singh Dhoni Biography) देंगे ताकि आप भी उनके बारे में वो सब कुछ जान सकें जो हर कोई जानना चाहता है।

Mahendra Singh Dhoni Biography in Hindi

एक छोटे से शहर से निकलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम के लिए खेल कर एक महान क्रिकेटर का खिताब जीतने वाले एम एस धोनी ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया और उसी का नतीजा है कि उनके तमाम संघर्षों के बाद आज वे इस मुकाम पर पहुंचे और दुनिया के सामने उन्होनें अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनके फैंस उनके खेल के साथ-साथ उनके व्यवहार की वजह से भी बहुत पसंद करते है शायद यही वजह है कि भारतीय टीम से सन्यास लेने के बाद आज भी जब माही क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट (IPL) में अपनी टीम की तरफ से खेलने मैदान में उतरते हैं तो पूरा स्टेडियम खड़ा होकर धोनी–धोनी से उनका उत्साह बढ़ाने लगता है।

Mahendra Singh Dhoni Biography in Hindi
पूरा नाम महेन्द्र सिंह धोनी
उप नाममाहीएमएसएमएसडीकैप्टन कूल
जन्म स्थानरांचीबिहारभारत
जन्म तारीखजुलाई 1981
जातिहिन्दू
शैक्षिक योग्यता12 वीं कक्षा पास
कहां से हासिल की शिक्षारांची
पिता का नामपान सिंह
माता का नामदेवकी देवी
कुल भाई बहनदो[एक भाई और एक बहन]
बहनजयंती गुप्ता
भाईनरेंद्र सिंह
पत्नी का नामसाक्षी सिंह रावत
बच्चेएक, जीवा (लड़की)
पेशाक्रिकेटर और भारत के पूर्व कप्तान
भारत क्रिकेट टीम में इनकी भूमिकाविकेटकीपर और बल्लेबाज
बल्लेबाजी शैलीदाहिने हाथ के बल्लेबाज
बॉलिंग शैलीदाहिने हाथ के मध्यम गेंदबाज
पहला टेस्ट मैच2 दिसंबर, 2005 बनाम श्रीलंका टीम
पहला ओडीआई23 दिसंबर 2004 बनाम बांग्लादेश टीम
पहला T-201 दिसंबर 2006, बनाम दक्षिण अफ्रीका टीम
आईपीएल की टीमचेन्नई सुपर किंग्स
लंबाईफीट इंच
बालों का रंगकाला और सफेंद
आंखो का रंगगहरा भूरा
वजन70 किलो
कुल संपत्तिकरीब 700 करोड़
पत्नी का नामसाक्षी
बेटी का नामजीवा
Mahendra Singh Dhoni Biography in Hindi
Mahendra Singh Dhoni Biography in Hindi

Mahendra Singh Dhoni के रिकार्ड्स और अवार्ड्स

माही भारतीय क्रिकेट टीम के एकमात्र ऐसे खिलाडी हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी ने भारत को क्रिकेट की तीनों मुख्य श्रेणी में शिखर पर रखा, वर्ष 2009-2011 में नंबर 1 टेस्ट रैकिंग विजेता, साल 2011 में एकदिवसीय विश्व कप विजेता, साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी विजेता और 2007 में T-20 विश्व कप विजेता। एम एस धोनी का पसंदीदा शॉट्स हेलीकॉप्टर शॉट और पैडलस्वीप है | धोनी ने हेलिकॉप्टर शॉट अपने बचपन के मित्र संतोष लाल से सीखा, जिसका जुलाई 2013 में निधन हो गया था |

  • धोनी ने एकदिवसीय में 7वें पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए कई शतक लगाए।
  • कप्तान के रूप में धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 6 शतक लगा चुके हैं।
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में माही ने सर्वाधिक स्टम्पिंग की है।
  • एकदिवसीय में एक विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक रन बनाए (183 रन)।
  • एक कप्तान के रूप में सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते।
  • एक विकेटकीपर की भूमिका के रूप में मैच खेलते हुए, अक्सर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बोल्ड होते रहे हैं।
  • पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बने जिसने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों में 4,000 रन बनाए।
  • भारतीय कप्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच मै उच्चतम स्कोर (224 रन) बनाया।
  • रिकी पोंटिंग (324) और स्टीफन फ्लेमिंग (303) के बाद धोनी तीसरे कप्तान हैं जिन्होंने 300 से अधिक मैचों में कप्तानी की हैं।
  • एम एस धोनी विश्व के एक मात्र कप्तान हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में 50 से अधिक मैचों में कप्तानी की हैं।
  • धोनी पहले भारतीय कप्तान बने जिन्होंने न्यूजीलैंड में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट श्रृंखला जीती।
  • महेंद्र सिंह धोनी महान क्रिकेटर कपिल देव के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होनें इंडियन आर्मी का भी सम्मान पद मिला है।
  • वर्ष 2011 में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में धोनी का नाम लिखा गया था।
  • महेन्द्र सिंह धोनी वर्ष 2012 में दुनिया के सबसे कीमती खिलाड़ियों में 16वें नंबर पर थे।
  • माही एक बाइक प्रेमी हैं और सुपरस्पोर्ट विश्व चैंपियनशिप में ‘माही रेसिंग टीम इंडिया’ के सह-मालिक भी हैं।
  • धोनी हीरो करिज्मा जेएमआर, यामाहा आरएक्सज़, यामाहा थंडक्रेट, यामाहा आरएक्स, ड्यूकाटी 10 9 8, यामाहा आरडी 350, टीवीएस अपाचे, कावासाकी जेक्स 14 आर निंजा, कंफेडरेट डेलकैट एक्स 132, हार्ले डेविडसन फैट बॉय, एनफील्ड माचिसमो, कस्टम टीएस डर्ट बाइक का संग्रह रखते है।
  • सिर्फ इतना ही नहीं महेंद्र सिंह धोनी के पास ओपन महिंद्रा स्कॉर्पिओ, मारुति एसएक्स 4, हमर एच 2, टोयोटा कोरोला, लैंड रोवर फ्रीलांकर, जीएमसी सिएरा, मित्सुबिशी पाजेरो एसएफएक्स, मित्सुबिशी आउट लैंडर, पोर्श 911, ऑडी क्यू 7 एसयूवी, फरारी 599 कारो का संग्रह है।
  • जून, 2015 में फोर्ब्स ने धोनी को सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में 23 वें नंबर पर रखा और इस लिस्ट के अनुसार उनकी कमाई 31 मिलियन अमेरिकी डॉलर रही।
Mahendra Singh Dhoni Biography in Hindi

सिर्फ इतना ही नहीं, धोनी को 2007 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (Rajiv Gandhi Khel Ratna), 2009 में भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री (Padma Shri) और 2018 में भारत का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म भूषण (Padma Bhushan) जैसे बड़े अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। Mahendra Singh Dhoni महान क्रिकेटर कपिल देव के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होनें इंडियन आर्मी का भी सम्मान पद मिला है।

धोनी पर बनी फिल्म – M S Dhoni: Untold Story

आपको बता दें कि कैप्टन कूल के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद, बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्देशक नीरज पांडे ने Mahendra Singh Dhoni के जीवन और उपलब्धियों पर बायोपिक बनाने का फैसला किया और उनके जीवन पर बनने वाली फिल्म को M S Dhoni: Untold Story का नाम दिया गया। यह फिल्म 30 सितंबर, 2016 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में धोनी का किरदार एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था, जिसे लोगो द्वारा बेहद पसंद भी किया गया था।

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.