रिलीज हुआ इंटिमेट सीन्स से भरा ‘हेट स्टोरी 4’ का बोल्ड ट्रेलर, उर्वशी का ऐसा अंदाज देखकर फटी रह गई आंखें
‘हेट स्टोरी’ फिल्म के 3 सीरिज रिलीज हो चुके है, जिस फिल्म के बोल्ड सीन्स लोगो को काफी ज्यादा पसंद आते है और यह फिल्म इसी के कारण जानी भी जाती है। जहाँ फिल्म ‘हेट स्टोरी’ के तीनों सीरिज ने अच्छी कमाई की है और लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई है। वहीँ आज इस सीरिज की अगली फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के पहले पार्ट में जहाँ पाओली दाम, दुसरे पार्ट में सुरवीन चावला और तीसरे पार्ट में जरीन खान ने अपने बोल्ड लुक से लोगो को दीवाना बनाया वहीँ इस बार के चौथे पार्ट में बोल्ड सीन्स की भरमार है। इस फिल्म के ट्रेलर में इंटिमेट और बोल्ड सीन्स ऐसे है, जो आपको पागल कर देगी। इसके साथ ही साथ इस ट्रेलर को देखने से इस फिल्म के डायलॉग्स भी काफी दमदार लग रहे हैं।
यह भी पढ़े:- साल 2018 में इस मशहूर बिजनेसमैन के साथ सात फेरे लेंगी एक्ट्रेस सोनम कपूर, जयपुर में होगी इनकी शादी
ट्रेलर को देखकर फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाना कठिन नहीं है। जिसे देखकर यह लगता है कि यह एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिससे दो भाइयों को प्यार हो जाता है। एक से वो लड़की खुद प्यार करती है, तो दूसरा उसे जबरदस्ती हासिल करना चाहता है। इस ट्रेलर में इन दोनों भाइयों के पिता के रूप में बॉलीवुड के मशहूर विलेन गुलशन ग्रोवर दिखाई दिए है। जिनके इस दमदार डायलॉग ने ”मेरा एक बेटा जिस लड़की से शादी करना चाहता है, मेरे दूसरे बेटे ने उस लड़की के साथ पहले ही सुहागरात मना चुका है।” इस ट्रेलर को और भी खास बना दिया है।
#HATESTORY IV releases 9th March 2018. @ivishalpandya @TSeries pic.twitter.com/XqfN60928R
— URVASHI RAUTELA (@urvashimrautela) January 11, 2018
इस फिल्म के मुख्य किरदार में उर्वशी रौतेला और करन वाही हैं, ट्रेलर में दोनों की केमेस्ट्री बहुत ही अच्छी दिख रही हैं। वहीं बोल्ड सीन के मामले में इस फिल्म ने पिछली तीनों सीरिज को पीछे कर दिया है। इस फिल्म से पंजाबी एक्ट्रेस इहाना ढिल्लन बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इहाना और उर्वशी ये दोनों एक्ट्रेस इस फिल्म में बहुत ही बोल्ड अवतार में दिख रही है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको यह भी बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई है। ये फिल्म 9 मार्च से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसके पहले ये फिल्म 2 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट टाल कर 9 मार्च कर दी गई।