Top 10 South Indian Actor: साउथ सिनेमा के Top 10 स्टार एक्टर, जानें कौन है नंबर.1 ?
Top 10 South Indian Actor | पहले के समय में केवल बॉलीवुड फिल्मों का ही बोलबाला रहता था, परंतु पिछले कुछ सालों से टॉलीवुड का जलवा काफी जोरों पर है। इसके अलावा जब से साउथ की फिल्में हिंदी में डब होने लगी है तब से साउथ के स्टार्स और उनकी फिल्मों के फैंस तेजी से बढ़ने लगे है। बहुत सी साउथ की फिल्में तो बॉलीवुड की फिल्मों के मुकाबले काफी बेहतरीन होती है और ऐसी फिल्में दर्शकों को हमेशा याद रहती है जैसेकि बाहुबली, मेरी जंग-वन मैन आर्मी इत्यादि।
List of Top 10 South Indian Actor
आइये आज हम आपकों टॉलीवुड के उन 10 स्टार्स के बारे में बताने जा रहे है जो जुलाई के महीने में सब पर भारी रहे है। इन सितारों में से शायद ही कोई ऐसा कलाकार हो जिसे फिल्मी प्रेमी ना जानता हो या उसकी कोई फिल्म ना देखी हो।
महेश बाबू (Mahesh Babu)
Mahesh Babu Net Worth, Income, Fees, Car Collections | साउथ सुपरस्टार की रईसी हिला देगी आपका दिमाग
टॉलीवुड के सुपरस्टार और प्रिंस ऑफ टॉलीवुड कहलाने वाले महेश बाबू जुलाई महीने के टॉप टॉलीवुड स्टार्स में पहले नंबर पर है। वैसे तो महेश बाबू की लगभग हर फिल्म सुपरहिट होती है लेकिन अगर उनकी कुछ सबसे बेहतरीन फिल्मों की बात की जाए तो उसमें Okkadu, Pokiri और Bharath Ane Nenu प्रमुख है।
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)
जुलाई माह में टॉलीवुड के बेस्ट स्टार्स में अल्लू अर्जुन दूसरे पायदान पर है, उनके फैंस की संख्या उनकी हर फिल्म के साथ बढ़ती ही जा रही है। अपने फिल्मी करियर में अल्लू अर्जुन ने बेशुमार हिट फिल्में दी है, इनमें Arya, Vedam, Race Gurram, Sarrainodu आदि है।
प्रभास (Prabhas)
इस लिस्ट में तीसरा नाम बाहुबली का किरदार निभाने वाले पर प्रभास का है, पिछली बार प्रभास इस लिस्ट में चौथे स्थान पर थे। प्रभास के फिल्मी करियर की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली रही है, उनकी इस फिल्म ने देश में सिनेमा का इतिहास ही बदल कर रख दिया था।
जूनियर एनटीआर (Jr. NTR)
साउथ के एंग्रीमैन कहे जाने वाले जूनियर एनटीआर जुलाई माह की लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज है, Janatha Garage, Temper, Nannaku Prematho जैसी उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में है
पवन कल्याण (Pawan Kalyan)
हिंदी फिल्म ओह माय गॉड के तेलुगु रीमेक गोपाला गोपाला में भगवान विष्णु का किरदार निभाने वाले पवन कल्याण जुलाई महीने में पांचवे स्थान पर है जबकि पिछली बार पवन कल्याण तीसरे नंबर पर थे।
नानी (Nani)
क्रिकेट के ऊपर आधारित फिल्म जर्सी में मुख्य भूमिका में दिखाई दिए नानी भले ही कम फिल्मों में नजर आए हो लेकिन इससे उनके फैंस फॉलोइंग में बिल्कुल कमी नहीं आई है। नानी जुलाई के हिट साउथ स्टार्स की लिस्ट में छठे पायदान पर है।
विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda)
अर्जुन रेड्डी फिल्म में दमदार भूमिका निभाने वाले विजय देवरकोंडा जुलाई के महीने में बेस्ट साउथ के स्टार्स की गिनती में सातवें स्थान पर है। अर्जुन रेड्डी के अलावा विजय गीता गोविंदम, डिअर कॉमरेड, Liger, द्वारका में नजर आ चुके है।
राम चरण (Ram Charan)
साउथ स्टार राम चरण आने वाले दिनों में फिल्म आरआरआर (RRR) में दिखाई देंगे, उनकी ये फिल्म बहुत से सितारों से सुसज्जित है। बीते महीने में राम चरण को इतनी मेहनत करने के बावजूद उनकी रैंकिंग गिर चुकी है और जुलाई में वो आठवें नंबर पर काबिज थे।
चिरंजीवी (Chiranjeevi)
साउथ स्टार राम चरण के पिता और साउथ के लीजेंड सितारों में से एक चिरंजीवी इस लिस्ट में नौवें पायदान पर है, चिरंजीवी साउथ की फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुके है।
वेंकटेश (Venkatesh)
चिरंजीवी की तरह वेंकटेश भी दक्षिण भारतीय फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्मों में दिख चुके है, जुलाई माह के टॉलीवुड स्टार्स की लिस्ट में वेंकटेश आखिरी यानी 10वें स्थान पर है।