OTT प्लेटफॉर्म क्या होता है, जानिए पूरा नाम, इसके प्रकार और इनके सब्सक्रिप्शन चार्जेस के बारे में
OTT प्लेटफॉर्म मौजूदा दौर ऐसा दौर है जिसमें कोई भी व्यक्ति कही से भी इंटरनेट के द्वारा बहुत से काम निपटा सकता है, आज के युग को इंटरनेट युग कहा जाए तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा, देश में वैसे तो हर शहर में सिनेमा हॉल है लेकिन कोरोना के चलते लॉकडाउन की वजह से थिएटर बंद है लेकिन फिर भी लोगों के मनोरंजन में कमी नहीं आई है। अब इसके पीछे भी इंटरनेट का ही हाथ है, जी हां अब हम अपने स्मार्टफोन, लैपटाप, टैबलेट में बहुत सी फिल्में और वेब सीरीज देख सकते है।
इन दिनों दर्शक टीवी के कार्यक्रमों और फिल्मों से ज्यादा रुचि वेब सीरीज में दिखाने लगे है, लोगों की इसी रुचि को देखते हुए ही OTT प्लेटफॉर्म को शुरू किया गया है, दिलचस्प बात ये है कि अब थिएटर पर रिलीज होने वाली नई-नई फिल्में भी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने लगी है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि आखिरकार ये OTT प्लेटफॉर्म क्या होता है और इसके अलावा OTT से जुड़ी वो सभी जानकरी देने जा रहे है जो आप जानना चाहते है।
क्या होते है OTT प्लेटफार्म?
Corona के कहर से बंद होने की कगार पर 1200 Single Screen Theatre!
OTT प्लेटफॉर्म की फुल फॉर्म ओवर-द-टॉप (Over the Top) प्लेटफॉर्म होती है, जिस पर इंटरनेट के द्वारा दर्शकों को एप पर टेलीविजन और मीडिया कंटेंट दिखाया जाता है, OTT प्लेटफॉर्म पर कंटेंट देखने के लिए आपको उस एप का सब्सक्रिप्शन भी लेना पड़ता है। सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आप अपने पसंदीदा कंटेंट को देख सकते है, OTT प्लेटफॉर्म का सबसे पहले उपयोग अमेरिका में शुरू हुआ था जिसके बाद धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल अन्य देशों में भी होने लगा।
कितने होते है OTT प्लेटफॉर्म सर्विस के प्रकार
मुख्य रूप से OTT प्लेटफॉर्म सर्विस तीन तरह की होती है जिनको ट्रांसकेशनल वीडियो ऑन डिमांड (TVOD), सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड (SVOD) और एडवरटाइजिंग वीडियो ऑन डिमांड (AVOD)। ट्रांसकेशनल वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म में कोई भी दर्शक किसी भी पसंदीदा शो या फिल्म को किराए पर लेकर देख सकते है।
सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड सर्विस के द्वारा आप वीडियो स्ट्रीमिंग कंटेंट देख सकते है, इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होता है, ऐसे बहुत से OTT प्लेटफॉर्म होते है जिस पर आपको ओरिजिनल कंटेंट देखने को मिलता है, अमेज़न प्राइम, नेटफ्लिक्स इत्यादि इस तरह की OTT प्लेटफॉर्म के प्रकार है। एडवरटाइजिंग वीडियो ऑन डिमांड में आपको कंटेंट देखने के साथ आपको विज्ञापन भी देखने को मिलते है।
क्या होते है OTT प्लेटफॉर्म के फायदे
OTT प्लेटफॉर्म के बहुत से फायदे होते है, पहले हम लोगों को फिल्में या पसंदीदा प्रोग्राम देखने के लिए केबल टीवी या DTH connection की आवश्यकता होती है लेकिन OTT प्लेटफॉर्म के चलते आपको केवल इंटरनेट की आवश्यकता होती है और आप अपने पसंदीदा कार्यक्रम देख सकते है। हर OTT प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग ओरिजिनल कंटेंट होता है जिसकी वजह से दर्शकों को मनोरंजन की अलग-अलग वैरायटी मिलती है
OTT प्लेटफॉर्म के द्वारा आप पसंदीदा फिल्में या प्रोग्राम कभी भी अपनी सुविधा अनुसार देख सकते है, इसके अलावा OTT प्लेटफॉर्म की मदद से आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लेपटॉप में कंटेंट देख सकते है। आजकल के समय में ज्यादातर टीवी स्मार्ट टीवी होने लगें है जिस पर आप बड़ी आसानी से अपने पसंदीदा OTT प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल कर सकते है।
कौन से OTT प्लेटफॉर्म है देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय
इन दिनों आपको बहुत से OTT प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे जिस पर आप अपने पसंदीदा कंटेंट को देख सकते है, सबसे ज्यादा लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म में नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेज़न प्राइम (Amazon Prime) ज़ी 5 (Zee 5), हॉटस्टार (Hotstar), ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji), सोनी लिव (Sony Liv), वूट (Voot), एम एक्स प्लेयर (MX Player)।
OTT प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन चार्जेस
अब तक हम OTT प्लेटफॉर्म क्या होते है और कौन से होते है ये तो जान चुके है, अब हम उन OTT प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन चार्ज के बारे में जानते है।
Hotstar- हॉटस्टार अपने ग्राहकों को दो तरह के सब्सक्रिप्शन देता है जो हॉटस्टार प्रीमियम और हॉटस्टार वीआईपी है, हॉटस्टार प्रीमियम के लिए आपको प्रतिमाह 299 रुपये और वार्षिक 999 रुपये देने पड़ते है तो वही हॉटस्टार वीआईपी के लिए 365 रुपये सालाना देने होते है।
Netflix- नेटफ्लिक्स के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए 199 रुपये से लेकर 799 रुपये तक के प्लान लाया है, 199 रुपये प्रतिमाह वाले प्लान में यूजर अपने स्मार्टफोन में नेटफ्लिक्स का उपयोग कर सकता है, जबकि 649 रुपये प्रतिमाह वाले प्लान में आप 2 डिवाइस पर नेटफ्लिक्स देख सकते है तो 799 रुपये प्रतिमाह में आप 4 डिवाइस पर नेटफ्लिक्स चला सकते है।
Amazon Prime Video- अमेज़न प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन 129 रुपये प्रतिमाह और 999 रुपये सालाना में मौजूद है।
Alt Balaji- फिलहाल ऑल्ट बालाजी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन सबसे सस्ता है इसकी प्रीमियम सर्विस के लिए आपको 3 महीने के 100 रुपये तो वही एक साल के लिए 300 रुपये खर्च करने पड़ते है।
Sony liv- सोनी लिव प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन 99 रुपये प्रतिमाह से लेकर 499 रुपये प्रतिवर्ष में मौजूद है।
Zee 5- इस OTT प्लेटफार्म के प्रयोग के लिए आपको प्रतिमाह 99 रुपये तो सालाना के लिए 999 रुपये देने होंगे।
Voot- बच्चों के लिए खास इस Voot प्लेटफॉर्म का मासिक सब्सक्रिप्शन 99 रुपये में उपलब्ध है।
MX Player- ये OTT प्लेटफॉर्म अपने ग्राहकों को मुफ्त में अपने प्लेटफॉर्म पर कंटेंट देखने देता है।