Bollywood GossipEntertainment

Amitabh Bachchan का खुलासा, इस मंच पर पहुंचते ही कांपने लगते थे उनके भी हाथ-पांव

Amitabh Bachchan : इंडिया का सबसे फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) का 14वां सीजन इस समय सोनी टीवी पर प्रसारित की जा रहा है। इस शो के 14वें सीजन का आगाज बीते 7 अगस्त 2022 से हुआ है, जिसकी होस्टिंग अभिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कर रहें है। इस शो का फैंस हर साल बहुत बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि ये मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि लोगों का ज्ञान बढ़ाने के लिहाज से भी काफी पसंद किया जाता है। इस शो को पॉपुलर बनाने में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के निराले अंदाज का काफी योगदान है, लेकिन क्या आप जानते है कि इस शो को होस्ट करने वाले बिग बी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि शो के सेट पर आने से पहले उनके हाथ-पैर कांपने लगते हैं। अब आप भी सोच रहें होंगे कि बॅालीवुड (Bollywood) के शहंशाह कहे जाने वाले, इतने सुपरहिट फिल्में (Superhit Films) देने वाले अमिताभ बच्चन कैसे नवर्स हो सकते है, जो कि वो कई सालों से इस शो को होस्ट करते आ रहे हैं। आइए जानते है कि आखिर बिग बी ने ऐसा क्यों कहा, इसके पीछे की क्या वजह है…

आज भी नर्वस हो जाते हैं Amitabh Bachchan

‘कौन बनेगा करोड़पति’ साल 2000 से दर्शकों का मनोरंजन (Entertainment) कर रहा है। मीडिया से बात करते हुए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने यह खुलासा किया कि ‘मैं जब सेट पर आता हूं तो मेरे हाथ-पैर कांपने लगते हैं। मैं हमेशा ये सोचता हूं कि मैं कर पाऊंगा या नहीं, कैसे होगा सब ? हर दिन मैं ये सोच कर डरा रहता हूं कि मैं कैसे कर पाऊंगा, हालांकि जब मैं दर्शकों को यहां देखता हूं तो मोटिवेट हो जाता हूं। जब कभी मैं सेट पर आता हूं तो सबसे पहले इनका शुक्रिया अदा करता हूं, इन्हीं की वजह से हम यहां हैं. जिस तरह से अपना प्यार (Love) लुटाते हैं यही आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करता है।

Amitabh Bachchan

दर्शकों का प्यार बिग बी को शो पर खींच लाता है

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बताया कि क्यों वह बरसों से इस शो को लगातार होस्ट करते आ रहे हैं। अमिताभ ने खुलासा किया कि ‘जो लोग यहां मंच पर आते हैं यही लोग हैं जो मुझे बार-बार लाते हैं। मेरे मंच पर आने पर जिस तरह से वे मेरा स्वागत (Welcome) करते हैं और जिस तरह से हॉट सीट (Hot seat) पर बैठे कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाते हैं, यही वजह है कि मैं हर सीजन (Season) में वापस आता हूं। वैसे आपको यह भी बता दें की महानायक अमिताभ बच्चन जी के द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह टीवी शो लोकप्रियता के मामले में एक नंबर पर पहुँच जाता है जब इसका सीजन लाइव होता है और काफी हद तक यह इनकी लोकप्रियता और नाम की वजह से भी है.

बता दें कि, कौन बनेगा करोड़पति ( (Kaun Banega Crorepati) भारत का एक रियालिटी/गेम शो है। इसमें कोई व्यक्ति अधिकतम निर्धारित 1से 7 करोड़ रूपये तक की धनराशि (Amount) जीत सकता है। इसका पहला प्रसारण सन् 2000 में हुआ था। इस शो का अभी 14वां सीजन (KBC 14) चल रहा है। हर दिन शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सवाल और कंटेस्टेंट के जवाब सुनने लोग टीवी से चिपक कर बैठ जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की अब तक कई लोग इस क्विज गेम शो में पार्टिसिपेट कर करोड़पति बन चुके हैं और अपने कई सारे सपनों को पूरा भी कर स्चुके हैं।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें