जब अपनी टॉपलेस तस्वीर देख शॅाक्ड हो गई थी ये South Actress, मैगजीन पर लगाया था आरोप
Entertainment : साउथ की फिल्मों से लेकर बॉलीवुड (Bollywood) तक अपनी पहचान बना चुकी फेमस South Actress काजल अग्रवाल की अदाओं का हर कोई कायल है। रोहित शेट्टी की ‘सिंघम’ से साल 2010 में बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं काजल (Kajal) हमेशा अपनी ब्यूटी को लेकर चर्चा में रहती हैं। यही नहीं इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है, लेकिन क्या आपको याद है एक बार मैग्जीन के कवर पर छपी एक्ट्रेस की टॉपलेस फोटो (Topless Photo) जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसे लेकर जमकर विवाद हुआ था। वहीं इसे लेकर एक्ट्रेस ने अब जाकर सालों बाद अपनी चुप्पी तोड़ी। आइए जानते है क्या था पूरा मामला और क्या कहा काजल ने…
आपको याद हो तो साल 2011 में South Actress Kajal Agrawal का नेक्ड फोटोशूट वायरल हुआ था। ये फोटो ह इंडिया की मेन्स ग्लॉसी मैग्जीन FHM के कवर पेज पर प्रकाशित हुई थी। इस फोटो ने मीडिया जगत में खूब हाहाकार मचाया था। इस फोटो में वो पूरी तरह से न्यूड थीं उनके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। उन्होंने अपने शरीर को हाथों से ढ़क रखा था। जहां उन्हें इस रूप में देखने के बाद हर कई हैरान था। वहीं जिस-जिस ने एक्ट्रेस का ये अवतार देखा दंग रह गया। हालांकि काजल के मुताबिक वह भी शॉक्ड थीं। इतना ही नहीं उन्होंने मैग्जीन पर ही कई आरोप लगा दिए थे।
South Actress काजल अग्रवाल और उनका फोटोशूट
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, काजल अग्रवाल ने बताया था कि उस मैग्जीन की कवर फोटो (Cover Photo) नकली थी। क्योंकि उन्होंने कभी भी ऐसा फोटोशूट करवाया ही नहीं। South Actress, काजल का कहना था कि उन्होंने शूट के दौरान जो कपड़े पहनकर फोटो क्लिक करवाई थी, उसे फोटोशॉप (Photoshop) के जरिए हटा दिए गए थे। टॉपलेस बना दिया गया था, ‘मैंने वो फोटोशूट उस तरीके से नहीं करवाया था। मैग्जीन की पब्लिसिटी के लिए मेरी फोटो से छेड़छाड़ की गई थी। वो मेरी मॉर्फ इमेज थी।’
मैग्जीन ने काजल अग्रवाल को झुठलाया
इसके बाद मैग्जीन के एक्जीक्यूटिव एडिटर कबीर शर्मा (kabeer Sharma) का स्टेटमेंट भी आया था। इसमें उन्होंने एक्ट्रेस के लगाए आरोपों को सिरे से नकार दिया था। उनका कहना था, ‘ये आरोप हैरान करने वाले हैं और बेबुनियाद हैं। FHM ने अपने इतिहास में भी कभी किसी सेलिब्रिटी की फोटो को मॉर्फ किया है। हमारे पास काजल की तरफ से काजल की तरफ से साइन किए गए फॉर्म है। इसमें उन्होंने SMS और मेल के जरिए जो बातें की थीं और शूट के लिए कंफर्म किया था, वह सब मेंशन था। यह चौंकाने वाली बात है कि उन्होंने अपनी मर्जी से एक शूट करवाया और बाद में उससे इनकार कर दिया।’
आपको बता दें South Actress काजल अग्रवाल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म क्यों हो गया ना से की थी। इसके बाद उन्होंने तेलुगू और तमिल (Telegu and Tamil) इंडस्ट्री की तरफ रुख किया और कई हिट फिल्में दीं। हालांकि साल 2011 में काजल ने अजय देवगन की फिल्म सिंघम से वापसी की। इस फिल्म में लोगों ने उन्हें बहुत पसंद किया। इसके अलावा वो स्पेशल 26, दो लफ्जों की कहानी में भी नजर आई थीं। अक्टूबर 2020 में South Actress काजल अग्रवाल ने बिजनेस मैन गौतम किचलू से शादी की थी।