EntertainmentNews

Shahrukh Khan का वो वायरल इंटरव्यू जिसमे उन्होंने कहा था- मेरा बेटा ड्रग्स ले सकता है, लड़कियों के साथ…

Shahrukh Khan के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई के तट पर एक क्रूज शिप पर एक कथित रेव पार्टी में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया है। न्यूज़ चैनल के अनुसार 23 वर्षीय स्टार किड आर्यन खान समेत 7 अन्य पर “प्रतिबंधित पदार्थों (Drugs) की खरीद, कब्जे और उपयोग” का आरोप लगाया गया है। फ़िलहाल वो हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है।

इसी दौरान बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) का एक पुराना इंटरव्यू इन्टरनेट पर जोरों से वायरल हो रहा है जिसमे वो मादक पदार्थों के सेवन को ‘सामान्य’ कहते नजर आ रहे हैं, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। असल में यह विडियो वर्ष 1997 की है जब शाहरुख़ सिमी गरेवाल के साथ एकसाक्षात्कार में, जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपने मेजबान से कहते हैं कि जब उनका बेटा 3 या 4 साल का होता है तो वह लड़कियों के पीछे भाग सकता है।

मेरा बेटा ड्रग्स ले, सेक्स करे : Shahrukh Khan

Shahrukh Khan

हालाँकि शाहरुख़ जब ये बात कह रहे होते हैं तो, सिमी ग्रेवाल द्वारा अभिनेता को यह पूछने के लिए कुछ समय के लिए रोका जाता है, “जब वह तीन या चार साल का होता है?” इस बात पर पर उनकी पत्नी गौरी खान बीच में कहती हैं, “जब वह दो साल का हो”, ऐसा इसलिए क्योंकि उनका बेटा अपने पिता के काफी करीब था, इसलिए निश्चित रूप से वह एक बिगड़ैल बच्चा बन गया था।

शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) आगे कहते हैं कि “उनका बेटा जितना चाहे उतना नशा कर सकता है और ड्रग्स ले सकता है, वह यौन संबंध बना सकता है, वह लड़कियों के पीछे भाग सकता है”, जो चीजें मैं नहीं कर सका वो सब कुछ ये करे और अगर वो ज्यादा शरीफ बच्चा बन कर रहा तो मैं उसे घर से बहार निकल दूंगा।

बेशक उस दौरान शाहरुख़ ने यह सब बातें मजाक में कहीं होंगी लेकिन आज जब उनका बेटा सच में ड्रग्स केस में हिरासत में लिया जा चुका है तो सोशल मीडिया पर लोग उनके इस इंटरव्यू को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं।

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.