Entertainment

Sanjay Dutt से लेकर Manisha Koirala समेत ये बॉलीवुड हस्तियां भी हो चुके हैं कैंसर का शिकार

Youthtrend Bollywood Gossips Desk : कैंसर एक ऐसी बीमारी हैं जो बेहद ही जानलेवा हैं इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती हैं, ज्यादातर समय तो कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को पता ही नहीं चल पाता कि उसे कैंसर की बीमारी हैं। कहा जाता हैं कि अगर सही समय पर कैंसर का पता चल जाता हैं तो इलाज मुमकिन हो सकता हैं लेकिन अगर किसी व्यक्ति को कैंसर हैं और उसका पता देर से लगता हैं तो इस बीमारी के इलाज में मुश्किल आ सकती हैं। अभी हाल में ही खबर आई हैं कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त को थर्ड स्टेज का कैंसर हैं उनके फेफड़ों में कैंसर की शिकायत पाई गई हैं संजय दत्त कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका जाने वाले हैं, ऐसा पहली बार नहीं हैं कि किसी मशहूर हस्ती को कैंसर हुआ हैं इन से पहले ऐसी बहुत सी हस्ती रहीं हैं जिन्हें कैंसर हुआ हैं और उनमें से कुछ लोगों ने तो कैंसर पर जीत भी हासिल की हैं, आइये जानते हैं पहले किस को हो चुका हैं कैंसर।

सोनाली बेंद्रे

7165ceb0fcb6d9d9275f14d0ba8d0ef8

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को 2018 में कैंसर डायग्नोज़ हुआ था, सोनाली बेंद्रे ने खुद ट्वीट करके अपनी बीमारी के बारें में सबको बताया था, सोनाली को मेटास्टिक कैंसर (Metastatic Cancer) हुआ था जिसका इलाज उन्होंने अमेरिका के न्यूयॉर्क में करवाया था, इलाज के बाद सोनाली पूरी तरह ठीक हो गई हैं।

ये भी पढ़े :- वजन ज्यादा होने के बाद भी ग्लैमर इंडस्ट्री में चार चांद लगाती हैं ये अभिनेत्रियां, लाखों हैं इनके फैन

f84b73e3855b07d8c83c141f6e8f540f

लीजा रे

कनाडाई और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी लीजा रे ने अपना फिल्मी कैरियर 1994 में शुरू किया था, कसूर, वीरप्पन जैसी फिल्मों में काम कर चुकी लीजा रे को 2009 में मल्टीपल मायलोमा कैंसर हुआ था जो ब्लड कैंसर का ही प्रकार हैं। 2010 में लीजा का स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन किया गया था लेकिन बताया जा रहा हैं कि इनकी बीमारी पूरी तरह से ठीक नहीं हुईं हैं।

वो सवाल जिसका जवाब देकर ऐश्वर्या राय बनी थीं 'Miss World 1994' | YouthTrend

1461c8bf586b0b335ee3ea1a46f980f6

मनीषा कोइराला

अपने समय की दिलकश अभिनेत्री मनीषा कोइराला भी कैंसर की बीमारी से झुझ चुकी हैं, उन्हें नवंबर 2012 में ओवेरियन कैंसर हुआ था जिसके बाद वो इलाज के लिए न्यूयॉर्क गई थी और उसी वर्ष उनका आपरेशन हुआ, उसके बाद कुछ समय तक उनकी कीमोथेरेपी हुई और 2013 में अपनी हिम्मत और दृढ़ निश्चय के दम पर उन्होंने कैंसर पर जीत हासिल कर ली।

ये भी पढ़े :-श्रीदेवी की मौत के साथ बन रहा सुशांत की मौत का कनेक्शन, जानें क्या है राज

a6b99ac2ded15631d6991e502af25a89

आदेश श्रीवास्तव

मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर, कंपोजर और गायक आदेश श्रीवास्तव भी कैंसर से पीड़ित थे, आदेश को 2010 में कैंसर हुआ था उन्हें मल्टीप्ल मायलोमा हुआ था जो अभी तक एक लाइलाज कैंसर हैं, 2010 में उन्होंने अपना इलाज करवा लिया था लेकिन वो कभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए। 2015 में उनके कैंसर की बीमारी फिर से बढ़ गई और 5 सिंतबर 2015 को वो कैंसर की जंग हार गए।

Two Legends In One Frame | Best Scene of RishiKapoor & IrfanKhan | YouthTrend

690078d4703424fa91595e109698ffb9

विनोद खन्ना

अपने समय के हैंडसम हीरो में शुमार करने वाले विनोद खन्ना को भी कैंसर हुआ था, 2017 में उनमें कैंसर डिटेक्ट हुआ, बताया गया कि उन्हें एडवांस्ड ब्लैडर कैंसर था और इसी बीमारी से उनकी 27 अप्रैल 2017 को उनकी मृत्यु हो गई थी।

5d6381a9a4a2574c0b3e61eefe20bdcc

इरफान खान

बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुके इरफान खान की इसी साल कैंसर की वजह से मौत हो गई, इरफान 2018 से ही न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे और जिसका वो अमेरिका में इलाज करवा रहे थे, उनके निधन से उनके करोड़ो फैंस को झटका लगा था।

ये भी पढ़े :- ‘तेरी मेरी दोस्ती प्यार में बदल गई…’ कुछ ऐसी थी ऋषि कपूर और नीतू सिंह की लव स्टोरी

ab654d999f286633a5311d6b220ff2b8

ऋषि कपूर

बॉलीवुड में चॉकलेट बॉय के नाम से मशहूर ऋषि कपूर भी कैंसर से लड़ाई हार गए हैं उनका निधन इसी साल हुआ हैं, ऋषि कपूर को ल्यूकेमिया कैंसर था और न्यूयॉर्क में उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.